Bareilly: कोरोना का आतंक, मास्क पहनो नहीं तो गोली खाओ…
बिना मास्क लगाए बैंक पहुंचा ग्राहक, गार्ड ने मारी गोली

TISMedia@Bareilly उत्तर प्रदेश के बरेली में मास्क न लगाने को लेकर हुए विवाद में बैंक के गार्ड ने एक ग्राहक को गोली मारकर घायल कर दिया।जिससे बैंक में मौजूद अधिकारियों और ग्राहकों में हड़कंप मच गया।गोली लगने से घायल ग्राहक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया है।
यह खौफनाक घटना बरेली की बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेशन शाखा में घटी। दरअसल सिविल लाइंस में रहने वाले रेल कर्मी राजेश का इस बैंक में खाता है। शुक्रवार दोपहर को राजेश किसी काम से बैंक पहुंचे, लेकिन राजेश ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया था। जैसे ही राजेश बैंक के अंदर घुसने लगे तो बैंक में तैनात गार्ड केशव प्रसाद ने उन्हें मास्क के बिना बैंक के अंदर घुसने से रोक दिया।
Read More: आपातकाल, यातनाएं और अटल: पुलिस ने प्लास से खींच लिए थे सारे नाखून, हिल गई थी पूरी दुनिया
गार्ड के लहजे पर हुआ विवाद
बैंक में जाने से रोकने पर राजेश का गार्ड केशव प्रसाद से झगड़ा होने लगा। दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई इसके बाद राजेश ने जबरन बैंक के अंदर घुसने का प्रयास किया। जिसे लेकर गार्ड ने उनके साथ हाथापाई हो गई। कोई जब तक कुछ समझ पाता तब तब केशव प्रसाद ने अपनी बंदूक से राजेश के पैर में गोली मार दी। दायें पैर में गोली लगने से राजेश घायल हो गए और वहीं गिर पड़े।
Read More: मैं कुवांरा हूं, मुझे शादी करनी है… सुनते ही दोस्त ने अपनी पत्नी से डलवाए फेरे और फिर… मचा बवाल
बैंक में मचा हड़कंप
गोली चलने की आवाज से बैंक परिसर में सनसनी फैल गई। अधिकारी और ग्राहक सन्न रह गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जब बैंक पहुंची तो राजेश बैंक के फर्स पर घायल पड़े हुए थे और काफी खून बह रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
Read More: #TISCampaign: कोटा थर्मल को बचाने के लिए कांग्रेसियों ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार
पुलिस ने हिरासत में लिया गार्ड
मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड केशव प्रसाद को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले में पता लगा रही है कि गोली क्यों और कैसे चली। हालांकि इस मामले में बैंक मैनेजर गीता भूषण का कहना है कि उन्हें संदर्भ में जानकारी नहीं है कि गोली कैसे और क्यों चली।