#Corona : लखनऊ में कोरोना का तांडव, श्मशान घाट पर शुरू हुई “वेटिंग”

लखनऊ. प्रदेश में कोराना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को 20510 नए मरीज मिले हैं, जबकि 4517 डिस्चार्ज हुए हैं। इसी तरह 68 मरीजों की मौत हो गई। अब 111835 एक्टिव केस है।

लखनऊ के श्मशान घरों में लंबी वेटिंग
राजधानी लखनऊ की स्थिति सबसे ज्‍यादा दयनीय है। बुधवार को यहां के भैसाकुंड घाट पर 46 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इसके अलावा गुलाला घाट पर 20 शवों का दाह संस्कार हुआ। श्‍मशान गृहों के बाहर लोगों को शवों के साथ लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, यहां देर रात दाह संस्‍कार की प्रक्रिया चल रही है। पिछले कई दिनों से ऐसा लगातार हो रहा है। लखनऊ के अस्‍पतालों में कोरोना जांच के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं।

READ MORE: यूपी: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू,18 जिलों में 3.16 करोड़ लोग डालेंगे वोट

लखनऊ में 14 लोगों की मौत
प्रदेश भर में बुधवार को मौत के ग्राफ में गिरावट हुई है। कुल 68 लोगों की मौत हुई है। इसमें लखनऊ में 14, प्रयागराज में 10, कानपुर नगर में तीन, वाराणसी में तीन, गोरखपुर में एक, मेरठ में दो, मुरादाबाद में चार अलीगढ़ में एक, मुजफ्फरनगर में एक, बलिया में एक ,बाराबंकी में एक ,अयोध्या में एक ,लखीमपुर खीरी में एक, जौनपुर में एक, मथुरा में एक, देवरिया में एक, शाहजहांपुर में दो ,हरदोई में दो ,चंदौली में दो ,कुशीनगर में एक ,गोंडा में चार ,सीतापुर में एक ,उन्नाव में एक, फर्रुखाबाद में तीन ,बहराइच में एक ,औरैया में एक, चित्रकूट में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यहां मिले सर्वाधिक मरीज
लखनऊ में 5433, प्रयागराज में 1702, कानपुर नगर में 1221, वाराणसी में 1585, गोरखपुर में 591, गौतम बुद्ध नगर में 483, मेरठ में 412, बरेली में 405, झांसी में 646, आगरा में 289, बलिया में 247, जौनपुर में 306, आजमगढ़ में 204, रायबरेली में 217, ललितपुर में 210, भदोही में 240 मरीज मिले हैं। इसी तरह 35 जिलों में 100 से कम केस मिले हैं।

READ MORE: देश में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 2,00,739 नए मामले, 1038 लोगों की मौत

गुजरात से मंगाई गई रेमडेसिविर की 25,000 डोज
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बुधवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की 25,000 डोज मंगाई गई। दवा की इस खेप को तत्काल अहमदाबाद से लखनऊ लाने के लिए राजकीय विमान का इस्तेमाल किया गया।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को तीसरी बार सरकारी विमान दवा लाने के लिए अहमदाबाद भेजा। इससे पहले उन्होंने पिछले साल नौ जून को ट्रूनेट मशीनें मंगाने के लिए सरकारी विमान को गोवा भेजा था और सात अप्रैल को बेंग्लूरू से मेडिकल इक्यूप्मेंट मंगवाए थे।

12 से ज्‍यादा IAS चपेट में
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 7 जिलों के अस्पतालों में OPD सेवा बंद की गई है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, आगरा में ओपीडी बंद की गई. बेहद जरूरी सर्जरी छोड़कर बाकी सभी ऑपरेशनों को टालने का आदेश दे दिया गया है। यूपी में 12 से ज्‍यादा आईएएस अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सीएम ऑफिस में भी कोरोना फैलने से कई अधिकारी बीमार हो गए हैं। योगी के प्रमुख सचिव पीएस गोयल, सचिव अमित सिंह और ओएसडी अभिषेक कौशिक भी इनमें शामिल हैं।

वैक्सीन को लेकर दारुल उलूम फरंगी महल का फतवा
कोरोना के खतरे के बीच दारुल उलूम फरंगी महल की ओर से वैक्सीन को लेकर फतवा जारी किया गया है। फतवे में कहा गया है कि रोजे के दौरान भी कोरोना की वैक्सीन ली जा सकती है। फतवे में अपील की गई है कि मुस्लिम समाज के लोगों को रोजे के चलते कोरोना का टीका लगवाने में देरी नहीं करनी चाहिए। देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने भी इस फतवे का समर्थन किया है।

READ MORE: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यहां जाना है तो 72 घंटे पहले कराना होगा कोरोना टेस्ट

बेवजह बनारस आने वालों पर रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्ती के बाद वाराणसी पुलिस भी सक्रिय हुई है। पुलिस ने नौ जगह बैरियर लगाकर अकारण ही शहर आने वालों से पूछताछ कर उन्हें लौटाना भी शुरू कर दिया है। स्थिति सामान्य होने तक चेकिंग और सख्ती का यह सिलसिला जारी रहेगा।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बुधवार को बताया कि गाजीपुर रोड पर लेढूपुर, चंदौली रोड पर पड़ाव सूजाबाद व पररिया बॉर्डर, आजमगढ़ रोड पर रिंग रोड अंडरपास, मिर्जापुर रोड पर भीटी चौकी, जौनपुर रोड पर भेल के समीप, प्रयागराज रोड पर भुल्लनपुर पीएसी गेट के समीप, अखरी रोड पर कंदवा तिराहा और डाफी रोड पर डाफी चौकी के समीप बैरियर लगाकर चेकिंग की व्यवस्था शुरू की गई है।
यूपा में कोरोना के संक्रमण से अस्पतालों के डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं। इश कारण राज्य के अस्पतालों में डाक्टरों की कमी होती जा रही है। लखनऊ में केजीएमयू समेत कई सरकारी अस्पतालों में कई डॉक्टर कोरोना संक्रमित हैं। इस कारण मरीजों के इलाज में भी असुविधा हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!