#IndiaFightCovid: देश में बीते दिन 68,885 मरीजों ने दी कोरोना को मात, 54,069 नए पॉजिटिव मिले

TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले घट तो रहे है, लेकिन डेल्टा प्लस वैरिएंट से खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक डेल्टा प्लस के 40 नए मामले आ चुके है। सबसे ज्यादा 21 मामले महाराष्ट्र में सामने आए है। साथ ही मध्य प्रदेश में 6, केरल और तमिलनाडु में 3-3, कर्नाटक में 2 और आंध्र प्रदेश, पंजाब और जम्मू में 1-1 सामने आए है। वहीं देश में बीते दिन 54 हजार 69 नए संक्रमित मिले है।

READ MORE: वसुंधरा-ज्योतिरादित्य बनेंगे केंद्र में मंत्री, आज कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार के विस्तार पर लगेगी मोहर

कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 54 हजार 69 नए मामले सामने आए है। जिसे मिलाकर देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 82 हजार 778 हो चुका है। इस बीच देश में 68 हजार 885 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 90 लाख 63 हजार 740 मरीज इस बीमारी से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है। वहीं इस दौरान देश में 1 हजार 321 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 3 लाख 91 हजार 981 मरीज कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके है।

देश में सक्रिय मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 6 लाख 27 हजार 57 हो चुकी है। जिसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मरीजों की दर भी कम हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 2.08 फीसदी और रिकवरी दर बढ़कर 96.61 प्रतिशत हो गई है। वहीं, मृत्युदर 1.30 प्रतिशत है।

READ MORE: #BanAnoopMandal जैन समाज में उबाल, अनूपमंडल पर प्रतिबंध लगाने की मांग

कुल वैक्सीनेशन और जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते दिन 18 लाख 59 हजार 469 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 39 करोड़ 78 लाख 32 हजार 667 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी में बताया कि देश में इस दौरान 64 लाख 89 हजार 599 वैक्सीन की डोज लगाई गई है। जिसके साथ ही देश में 24 करोड़ 82 लाख 24 हजार 925 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5 करोड़ 34 लाख 1 हजार 103 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!