नए स्ट्रेन से हो रही कानों और आंखों की क्षमता कम, कोरोना की दूसरी लहर ले रही भयानक रूप

लखनऊ. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। देश में लगातार दूसरे दिन 2 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज हुए है। कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक रूप में सामने आ रही है। डॉक्टर्स की मानें तो इस बार कोरोना का संक्रमण मरीज के आंखों और कानों पर सीधा असर कर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर मुख्य तौर से वायरल बुखार के साथ डायरिया, पेट दर्द, उल्टी दस्त, अपच गैस, एसिडिटी, भूख न लगना और बदन दर्द जैसे लक्षणों के साथ सामने आई थी लेकिन कोरोना के फेलते संक्रमण के साथ ही कुछ और नए लक्षण भी सामने आ रहे है।
READ MORE: 17 से कुंभ समाप्त! निरंजनी अखाड़े ने की घोषणा, बैरागी महामंडलेश्वर की मौत
आंख और कान से संबंधित शिकायतें कर रहे मरीज
केजीएमयू व एसजीपीजीआई जैसे कई अन्य कोविड अस्पतालों से आ रही जानकारी के मुताबिक कोविड मरीजों की देखने और सुनने में दिक्कत की शिकायतें बढ़ रही है। इन संस्थानों के चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि उनके सामने ऐसे कई मरीज आ रहे है जिनको दोनों कानों से सुनाई देने में काफी कमी हो गई है। साथ ही कुछ मरीजों की दिखाई कम देने की शिकायतें भी सामने आ रही है। चिकित्सकों ने यह भी बताया कि हालत गंभीर होने पर शरीर के कई अंग भी प्रभावित होने लगते है। इस के चलते अब आंख और कान पर भी असर दिखाई दे रहा है।
5 से 6 दिन में हो सकता सामान्य
विशेषज्ञ बता रहे है कि जिस प्रकार कोरोना अपना रूप बदल रहा है उसके बाद से चिंता और बढ़ गई है। डॉक्टर्स कि मानें तो कोरोना से बचाव के लिए एक मात्र यह ही उपाय है कि लापरवाही छोड़कर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करें। साथ ही उन्होंने नए वैरिएंट के मामलों के लिए राहत की बात कहते हुए बताया कि यह ठीक प्रतिरोधक क्षमता वालों को ज्यादा परेशान नहीं करता और ज्यादा से ज्यादा पांच से छह दिनों में सामान्य भी होने लगता है।
READ MORE: देश में कोरोना का कहर: 15 लाख के पार पहुंचा सक्रिय मरीजों का आंकड़ा
इनका यह कहना
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के मेडिसिन विभाग अध्यक्ष- डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है। ज्यादातर मरीजों में उलटी-दस्त, अपच,गैस, एसिडिटी के अलावा बदन दर्द और मांसपेशियों में अकड़न साथ ही सुनने में परेशानी की शिकायत सुनने को मिल रही है।