PM Covid-19 Review Meeting: पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों को इनोवेशन की दी खुली छूट

पीएम मोदी बोले- जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है

TISMedia@नई दिल्ली. देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 9 राज्यों के 46 जिलों के कलेक्टरों और चंडीगढ़ के प्रशासक से बातचीत की। इस दौरान उन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

जब एक जिला जीतता है, तभी देश भी जीतता है
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, जब एक जिला जीतता है, तभी देश भी जीतता है। उन्होंने कहा कि, हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग-अलग चुनौतियां भी हैं। आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं।

READ MORE: सनसनीखेज खुलासा : नर्सिंगकर्मी ने कोरोना मरीजों को रेमडेसिवीर की जगह लगाए ग्लूकोज मिले पानी के इंजेक्शन

कालाबाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों से कहा कि, आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है। इस वायरस के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? हमारे हथियार हैं- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही और पूरी जानकारी। उन्होंने कहा कि, हॉस्पिटल में कितने बेड उपलब्ध हैं, कहां उपलब्ध हैं? ये जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों की सहूलियत बढ़ती है। इसी तरह काला बाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।

हमारी जिम्मेदारी संक्रमण को फैलने से रोकने की है
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, फ्रंट लाइन वर्कर्स का मोरल हाई रखकर उन्हें मोबिलाईज करना, आपके ये प्रयास पूरे जिले को मजबूती देते हैं। उन्होंने कहा कि, हमारी जिम्मेदारी संक्रमण को फैलने से रोकने की है। ये तभी संभव है जब हमें संक्रमण के स्केल की सही जानकारी होगी। टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट और कोविद एप्रोप्रियेट बिहेवियर इन सभी पर लगातार बल देते रहना जरूरी है।

दी खुली छूट
जिलाधिकारियों से पीएम मोदी बोले कि अगर जिला स्तर पर आपको लगता है कि सरकार की तरफ से बनाई गई पॉलिसी में इनोवेशन की जरूरत है तो मैं आपको खुली छूट देता हूं कि आप इनोवेशन करिए। अगर आपको लगता है कि देश और राज्यों को इन इनोवेशन से फायदा होगा तो इन्हें आप सरकार तक पहुंचाइए।

READ MORE: Covid-19: लाँच हुई 2-Deoxy-D-glucose की पहली खेप, कोरोना जंग में रामबाण साबित होगी ये दवा!

ईज ऑफ लिविंगका भी ध्यान रखना है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, कोविड के अलावा आपको अपने जिले के हर एक नागरिक की ‘ईज ऑफ लिविंग’ का भी ध्यान रखना है। हमें संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी ज़रूरी सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है।

गांव-गांव में जागरूता भी बढ़ानी है
कोरोना की इस दूसरी वेव में अभी ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हमें बहुत ध्यान देना है। इसमें फील्ड में बिताया आपका अनुभव और आपकी कुशलता बहुत काम आने वाली है। हमें गांव-गांव में जागरूता भी बढ़ानी और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधाओं से भी जोड़ना है।

टीकाकरण एक सशक्त माध्यम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि टीकाकरण कोविड से लड़ाई का एक सशक्त माध्यम है, इसलिए हमें इससे जुड़े सभी भ्रमो को दूर करना है। बहुत बड़े स्तर पर कोरोना के टीके की सप्लाई को बढ़ाने के निरंतर प्रयास जारी हैं। वैक्सीनेशन को लेकर व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं को स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार जारी कर रहा है।

READ MORE: #IndiaFightCovid: रिकॉर्ड 4.22 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, लेकिन मौत के आंकड़े चिंताजनक

पीएम केयर्स के जरिए अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट्स
पीएम मोदी ने बताया कि देश के हर जिले में पीएम केयर्स के जरिए अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने पर तेजी से काम किया जा रहा है। ये प्लांट कई अस्पतालों में काम करना शुरु भी कर चुके हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!