होम आइसोलेट रोगियों को मिला नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर रहे चिकित्सक
TISMedia@Kota संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर शुरू की गई कोविड हेल्पलाइन का लाभ जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोविड रोगियों को मिल रहा है। हेल्पलाइन पर दवाइयों के लिए मदद मांगने वाले कोविड रोगियों को उनके घर दवाइयां मुहैया कराई जा रही है साथ ही चिकित्सकों द्वारा वीडियो-टेली कंसल्टेशन के माध्यम से नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हेल्पलाइन द्वारा कई रोगियों को वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया। हेल्पलाइन पर प्रतिदिन कोविड रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श के लिए लोक सभा में वेलफेयर ऑफिसर डॉ. सौरभ शर्मा व डॉ. विपिन योगी उपलब्ध रहेंगे। हेल्पलाइन के जरिए कई होम आइसोलेट मरीजों से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार 50 से 60 फीसदी रोगियों में सर्दी, जुकाम, बुखार व सिर दर्द जैसे लक्षण मिल रहे हैं। कुछ कोविड रोगियों ने गले में खराश के लक्षण भी बताए हैं, जो वायरस के नए वैरियंट के प्रमुख लक्षणों में से एक है। सभी रोगी होम आइसोलेशन में है, इसलिए इन्हें जरूरी दवाइयों के साथ होम आइसोलेशन के सभी जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो को करने की सलाह दी जा रही है।
कोटा-बूंदी के लिए जारी की हेल्पलाइन
कोटा व बूंदी में संचालित कोविड हेल्पलाइन का लाभ अब संसदीय क्षेत्र की सभी नगर पालिकाओं व पंचायत समिति क्षेत्र के नागरिकों को भी मिलेगा। हेल्पलाइन की मदद से जरूरतरमंद कोविड रोगियों को चिकित्सकों द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर दवाइयां उनके घर पर उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही अस्पताल न जा पाने की स्थिति में कोविड रोगी फोन के माध्यम से अथवा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए डॉक्टर से परामर्श की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संचालित हेल्पलाइन के माध्यम से अब तक सैंकड़ों जरूरतंद कोविड रोगियों को इस सुविधा का लाभ मिला है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, ग्रामीण क्षेत्रों में इसका फैलाव न हो इसके लिए संसदीय क्षेत्र के नगर पालिका व पंचायत समिति क्षेत्र में भी हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है कि हम सभी कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना करें।
ये हैं हेल्पलाइन नम्बर
0744-2505555, 9414037200 (कोटा कैंप कार्यालय)
011-23014011, 23014022 (दिल्ली कार्यालय)