UP Election Phase 2 Live Update: बहिष्कार और मारपीट के बीच 11 बजे तक 23.03 फीसदी वोटिंग
TISMedia@Bareilly सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग जारी है। बिजनौर के नूरपुर इलाके में दो गुटों में मारपीट हो गई। जबकि सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की हृदयाघात से मौत हो गई। यूपी में 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान हुआ। विस्तार से पढ़िए अब तक की लाइव अपडेटः-
बरेली की आंवला विधानसभा में अलीगंज थाना थाना के गांव ढकिया में सड़क को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इस वजह से ग्रामीणों ने मतदान करने से मना कर दिया। मगर कुछ लोगों ने मतदान भी किया है। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन घर से पकड़ कर 3 फीसदी मतदाताओं का मतदान करवाया।
रोड नहीं तो वोट नहीं, बूथ में पसरा सन्नाटा
शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा के पुवायां ब्लॉक के गांव मुड़िया वैश्य के मतदाताओं ने सोमवार को वोट डालने से इनकार कर दिया। ग्रामीण गांव की सड़क न बनने से नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तमाम बार आग्रह किए जाने के बावजूद उनके गांव की सड़क नहीं बनाई गई। इसी वजह से वे लोग मतदान नहीं करेंगे। 11 बजे तक कोई अधिकारी मतदाताओं की बात सुनने के लिए नहीं पहुंचा। सुबह सात बजे से मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इस गांव में 550 मतदाता हैं।
ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का एलान किया
सहारनपुर जनपद के नकुड विधानसभा क्षेत्र के गांव चढ़ाव में ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है। जिसके बाद चढ़ाव गांव का मतदान केंद्र सूना पड़ा रहा। अभी तक कोई मतदाता मतदान करने के लिए यहां नहीं पहुंचा है। इसके साथ ही संभल के असमोली ब्लॉक के गांव खेमपुर के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का यह विरोध मुख्य रास्ते को लेकर है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से गांव का मुख्य रास्ता खराब पड़ा है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते हैं और आश्वासन देकर लौट जाते हैं। लेकिन मुख्य रास्ते का सुधार कभी नहीं कराया गया। इसी के चलते ग्रामीणों ने एक राय होकर मतदान बहिष्कार का एलान किया है। मौके पर मौजूद एसडीएम और अन्य कर्मचारी ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं।
नरौली में विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
संभल जनपद की चंदौसी विधान सभा क्षेत्र के गांव नसीरपुर नरौली में ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने के विरोध में मतदान का बहिष्कार कर दिया है। गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर सुबह से दो लोगों ने वोट डाले हैं। सुबह से बूथ खाली पड़े है। मतदान अधिकारी व कर्मचारी खाली बैठे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव अकरौली और बनियाखेड़ा के प्रथमा बैंक के पास से गांव को जोड़ने वाले दो मुख्य मार्ग हैं। दोनों मार्गो की हालत खस्ता है। गांव के अंदर के रास्ते भी खराब है। विकास कार्य न होने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
अब तक 23.03 फीसदी मतदान
अमरोहा में 11:00 बजे तक 22.99 फीसदी मतदान हुआ।
बरेली में 11 बजे तक 20.68 फीसदी वोटिंग हुई
बिजनौर में 11 बजे तक 24.51 प्रतिशत मतदान हुआ।
बदायूं में 11 बजे तक 21.95 प्रतिशत मतदान हुआ
मुरादाबाद में 11:00 बजे तक 25.84 फीसदी वोट पड़े।
रामपुर में 11 बजे तक 21.58 फीसदी मतदान हुआ।
सहारनपुर में 11 बजे तक 25.16 प्रतिशत वोट पड़े
यूपी के संभल जिले में 11:00 बजे तक 22.91 फीसदी मतदान हुआ।
शाहजहांपुर में 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत वोटिंग हुई
बरेली में 11 बजे तक 22.76 फीसदी वोटिंग हुई
बहेड़ी – 17.2 प्रतिशत
मीरगंज – 22.70 फीसदी
भोजीपुरा – 25.6 प्रतिशत
नवाबगंज – 25.0 फीसदी
फरीदपुर – 22.6 प्रतिशत
बिथरीचैनपुर – 23.4 फीसदी
बरेली – 21.3 फीसदी
कैंट – 22.5 प्रतिशत
आंवला – 24 at-casinos.com. 5 प्रतिशत
मुरादाबाद में 11:00 बजे तक 25.98 प्रतिशत मतदान
मुरादाबाद जनपद में 11:00 बजे तक 25.98 फीसदी मतदान हुआ।
काठ 28.14 फीसदी
मुरादाबाद ग्रामीण 22.43 प्रतिशत
कुंदरकी 27.60 फीसदी
बिलारी 25.42 प्रतिशत
ठाकुरद्वारा 28.64 फीसदी
मुरादाबाद नगर 23.70 प्रतिशत
अमरोहा में 11:00 बजे तक 22.99 फीसदी मतदान
अमरोहा जनपद में 11:00 बजे तक 22.99 फीसदी मतदान हुआ।
अमरोहा 22.97%
नौगांवा 23.21%
हसनपुर 23.01%
धनौरा 22.76%
शाहजहांपुर में 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत वोटिंग
कटरा- 19.75
जलालाबाद- 19.50
तिलहर- 21.22
पुवायां- 21.05
शाहजहांपुर- 22.84
ददरौल- 22.06
सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की हृदयाघात से मौत
सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा के सरसावा थाना इलाके के गांव ढिक्का के बूथ नंबर 117 के पीठासीन अधिकारी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष सरसावा धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि पीठासीन अधिकारी राशिद अली (55) सहारनपुर जिले के कैलाशपुर गांव के रहने वाले थे और शिक्षक थे।
बिजनौर में दो गुटों में मारपीट
बिजनौर जिले के नूरपुर थाना इलाके और चांदपुर विधानसभा के गांव आजमपुर में वोट कटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट हो गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।