भगवा खेमे का नया “मुस्लिम” चेहरा, “विधायक” नहीं हैं फिर भी बन गया योगी के मंत्रिमंडल में मंत्री
जानिए कौन हैं दानिश आजाद अंसारी, जिनको योगी आदित्यनाथ ने दी इतनी बड़ी जिम्मेदारी
TISMedia@Lucknow उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किसी मुस्लिम को पार्टी का टिकट नहीं दिया था, लेकिन जब योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल गठन की बारी आई तो उसमें एक ऐसा नाम भी था जिसने सभी को चौंका दिया। विधानसभा चुनाव जीते बिना ही इस शख्स को योगी आदित्यनाथ ने मंत्री बना दिया। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सबसे चर्चित रहने वाला यह चेहरा था दानिश आजाद अंसारी।
यह भी पढ़ेंः श्रीकांत शर्मा को नहीं मिली योगी कैबिनेट में जगह, लेकिन BJP देगी ये बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं दानिश आजाद अंसारी। जिन्हें योगी 2.0 में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बलिया के इस युवा नेता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना मंत्री बनाया है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री होने के साथ ही दानिश विद्यार्थी जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकरता रहे हैं। दानिश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बलिया से और ग्रेजुएशन लखनऊ से किया है। दानिश आजाद अंसारी बलिया के बसंतपुर के रहने वाले हैं। उन्हें योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है। इसके अलावा वे यूपी सरकार की फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः Yogi Adityanath oath ceremony LIVE: योगी आदित्यनाथ के साथ ये 52 मंत्री शपथ लेंगे, सूची हुई लीक
नहीं दी थी किसी मुसलमान को टिकट
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया था। हालांकि अपना दल सोनेलाल से हैदर अली को स्वार सीट से आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ चुनाव लड़ाया गया, लेकिन वो हार गए। बता दें कि मोहसिन रजा योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री थे, लेकिन इस बार उनका पत्ता साफ हो गया। अब यूपी में योगी आदित्यनाथ के नए मंत्रिमंडल में दानिश आजाद अंसारी की नए मुस्लिम चेहरे के तौर पर एंट्री हो गई है।
यह भी पढ़ेंः कलकत्ता हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: सीबीआई को दिए बीरभूम हिंसा की जांच के आदेश
पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं दानिश
उत्तर प्रदेश सरकार में भाषा समिति के सदस्य और बलिया जनपद के निवासी दानिश आज़ाद को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देते हुए योगी सरकार 2 में मंत्री बनाया है. दानिश आज़ाद लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं, लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले दानिश आज़ाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों पर रहे। यूपी levitra cijena. में बीजेपी सरकार आने के बाद उन्हें भाषा समिति का सदस्य बनाया गया। दानिश लगातार अल्पसंख्यक समाज और युवाओं में लगातार सक्रिय बने रहते है। इसी नाते 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली जीत को देखते हुए मंत्री का पद दिया गया है।