practical परीक्षा को लेकर Students में असमंजस, डेट-शीट का बेसब्री से इंतजार

कोटा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तिथियां घोषित कर दी है। ऐसे में अब विद्यार्थियों डेट शीट जारी किए जाने का बेसब्री से इंतजार है। डेटशीट जारी नहीं होने से विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों में प्रैक्टिकल को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 15-जनवरी तक सभी विद्यालय बंद हैं। ऐसे में 12वीं के विद्यार्थियों की चिंता है कि 1 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा से पहले कैसे स्कूल जाकर प्रैक्टिकल की तैयारी कर पाएंगे। इसमें कितने प्रैक्टिकल होंगे, प्रैक्टिकल शीट किस तरह बनानी होगी तथा प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रारूप क्या होगा? इन सभी सवालों को लेकर विद्यार्थी आशंकित हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने गत वर्ष 31 दिसम्बर को एक नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें डेट-शीट शीघ्र जारी करने की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक जारी नहीं हुई।
Read More : सिपाही व एएसआई को कमरे में बंद कर भागा चोर 8 घंटे में ही पुलिस के हत्थे चढ़ा
जेईई-मैंस अटेम्प्ट पर करें फोकस
12वीं विज्ञान, गणित के साथ इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मैंस की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए फरवरी एवं मार्च-अटेम्प्ट सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं। जेईई-मैंस का आयोजन 15 ,16 ,17 एवं 18-मार्च को है। ऐसे में विद्यार्थी फरवरी-अटेंप्ट को प्रेक्टिस अटेंप्ट लेते हुए मार्च-अटेम्प्ट में सर्वाधिक स्कोर करने की कोशिश करें। क्योंकि 18-मार्च के पश्चात 4-मई से प्रारंभ होने वाले बोर्ड-एग्जामिनेशन की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। देव शर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेंस अप्रैल-अटेम्प्ट की तारीखें 27, 28 ,29 एवं 30-अप्रैल हैं तथा बोर्ड परीक्षाएं 4-मई से प्रारंभ होनी हैं ऐसी स्थिति में बोर्ड-परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को अप्रैल-अटेम्प्ट के पश्चात बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए अधिक समय नहीं मिलेगा। जेईई-मेंस मई-अटेम्प्ट की तारीखें मई-जून में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के मध्य होगी। अत: विद्यार्थियों के लिए फरवरी एवं मार्च अटेम्प्ट ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण होंगे।
Read More : IAS_Result_2019: लोकसभा अध्यक्ष Om Birla की बेटी Anjali बनीं IAS, पहली बार में ही हासिल की सफलता
नीट-2021 के आयोजन की संभावना 10-जून के बाद ही…
देव शर्मा ने बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा “नीट” के आयोजन का अब तक का ट्रेंड रहा है कि इसका आयोजन बोर्ड परीक्षाओं के पश्चात ही होता है। ऐसा प्रतीत होता है कि नीट-2021 का आयोजन 10-जून के पश्चात ही होगा। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि नीट-2021 का आयोजन ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन तथा यह आयोजन वर्ष में एक ही बार होगा या एक से अधिक बार।