राजस्थान PTET 2021: टीचिंग में बनाना चाहते है Career तो पढ़िए खास खबर
राजस्थान PTET 2021 के ऑनलाइन आवेदन शुरु, जानिए कैसे कर सकते है आवेदन
TISMedia@Career. राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी 2021) के लिए अधिसुचना जारी कर दी गई है। राजस्थान पीटीईटी 2021 की परीक्षा डूंगर कॉलेज आयोजित कराता है। इस वर्ष भी डूंगर कॉलेज इसका आयोजन कर रा है। पीटीईटी 2021 के आवेदन 03 फरवरी 2021 से शुरू हो चुके है। इस के लिए इच्छुक अभ्यर्थि को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थि अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
क्या है पीटीईटी ?
पीटीईटी यानी प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट हर साल होने वाला एक राज्य स्तरीया प्रवेश परीक्षा है। राजस्थान में 4 वर्षीय बी.ए+बी.एड / बी.एस.सी+बी.एड और 2 वर्षीय बी.एड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा पास करनी अनिवार्य है। इसकी परीक्षा का आयोजन लगभग मई के माह में होता है। इस बार यह परीक्षा 16 मई 2021 को होगी और इस के एक हफ्ता पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे।
READ MORE: CLAT 2021: लॉ में बनाना चाहते है अपना CAREER तो पढ़िए यह खबर…
शेक्षणिक योग्यता
पीटीईटी बीएड (2 वर्षीय) के प्रवेश के लिए
अभ्यर्थि की किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होनी चाहिए।
एससी वर्ग / एसटी वर्ग / अन्य पीछड़ा वर्ग / विशेष पिछडा वर्ग / दिव्यांग वर्ग और विधवा / तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों की ग्रेजुएशन में कम से कम 45 प्रतिशत होनी चाहिए।
अंतिम वर्ष में पढ़ रहै अभ्यर्थि भी आवेदन कर सकते है।
प्री बी.ए.बी.एड / बी.एससी.बी.एड (4 वर्षीय) के प्रवेश के लिए
अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान से सीनीयर सैकेण्डरी (10+2) अथवा किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना चाहिए।
एससी वर्ग / एसटी वर्ग / अन्य पीछड़ा वर्ग / विशेष पिछडा वर्ग / दिव्यांग वर्ग और विधवा / तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान से सीनीयर सैकेण्डरी (10+2) अथवा किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक के साथ पास होना चाहिए।
इस साल 10+2 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थि भी आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा
पीटीईटी राजस्थान में कोई आयु सीमा नहीं है।
READ MORE: राजस्थान में 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 16 फरवरी से करें आवेदन
चयन प्रक्रिया
-अभ्यर्थियों का चयन एग्जाम में प्राप्त अंको के आधार पर काउंसलिंग से किया जाएगा।
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा का मोड – परीक्षा ऑफलाइन मोड (कलम और कागज) में होगी।
भाषा का माध्यम – प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होंगे, अभ्यर्थि अपनी भाषा का चुनाव कर सकते है।
प्रश्नों का प्रकार – परीक्षा में बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
समय अवधि – परीक्षा 3 घंटे की होगी।
प्रश्न – परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे जिसमें 1. मेंटल एबिलिटी 2. टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीट्यूड टेस्ट 3. जनरल अवेयरनेस 4. लेंग्वेज प्रोफिशिएंसी (हिंदी या अंग्रेजी) के 50-50 प्रश्न पूछे जांएगे।
मार्किंग पैटर्न – परीक्षा कुल 600 अंको की है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे और टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीट्यूड टेस्ट सम्बंधी प्रश्नों के उत्तरों पर 3 से 0 अंक की स्केल पर दिए जाएंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
आवेदन शुल्क
सभी अभ्यर्थियों को 500/- रु के आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
READ MORE: Indian Navy में 1159 नौकरीयां कर रही 10वीं पास छात्रों का इंतज़ार
ऐसे कर सकते है आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 03 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है। इसके लिए अधिकृत वेबसाइट https://ptet.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मार्च 2021 है।