सस्ती हुई शराब! आबकारी विभाग ने 35 फीसदी तक घटाई कीमतें
जयपुर. ऑनलाइन नीलामी से अब भी प्रदेश में 1345 शराब दुकानें बची हुई है। 4 बार नीलामी से बची हुई शराब दुकानों की नीलामी के लिए आबकारी विभाग ने दरों में 20 से 35 फीसदी तक कमी की है। विभाग को उम्मीद है कि पांचवें चरण में इस कमी से सभी दुकानें नीलाम हो जाएंगी।
पांचवे चरण में होगी 1345 शराब दुकानों की नीलामी
इस बार राजस्थान में आबकारी विभाग शराब दुकानों का उठाव लॉटरी सिस्टम की जगह ऑनलाइन नीलामी से कर रहा है। पिछले वर्षों की तुलना में नीलामी में समय अधिक लग रहा है लेकिन साथ ही आबकारी विभाग को इस नीलामी से राजस्व भी पिछले वर्षो की तुलना में अधिक मिल रहा है। 4 चरणों में करीब 6300 शराब दुकानों का उठाव हो चुका है और अब 1345 शराब दुकानों की नीलामी पांचवे चरण में की जाएगी। आबकारी विभाग को इन दुकानों से करीब 11 हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की संभावना है।
READ MORE: राजस्थानः 67 आईएएस के तबादले, मंत्री ममता भूपेश के प्रमोटी आईएएस पति को मिली पोस्टिंग
पांचवे चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
आबकारी विभाग नें पांचवे फेज की नीलामी के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। 10 अप्रैल सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी नीलामी। इस के लिए बुधवार 11 बजे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस के लिए 9 अप्रैल की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। गौरतलब है कि अजमेर, सीकर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जैसे कुछ जिलों में बड़ी संख्या में दुकानों की नीलामी नहीं हुई है। सभी दुकानों की नीलामी करने के लिए इन जिलों में दरों में कमी की गई है।
दरों में यह है बदलाव
– सीमावर्ती राज्य की सीमा पर स्थित शराब दुकानों की दरें घटाई गई
– 35 प्रतिशत की न्यूनतम रिजर्व प्राइस और कम्पोजिट फीस में कमी
– अन्य बची हुई मदिरा दुकानों की 20 प्रतिशत की कम्पोजिट फीस व रिजर्व प्राइस में कमी
– इन दोनों प्रावधानों से बची हुई शराब दुकानों की नीलामी की प्रबल संभावना
– जो दुकानें एक बार भी बैक आउट हुईं, यानी नीलामी के बाद भी उठाव नहीं हुआ
– उन बैक आउट दुकानों के लिए अमानत राशि की दर बढ़ाई गई
– 50 लाख तक की दुकानों के लिए पहले राशि 50 हजार थी, इसे बढ़ाकर 2 लाख किया
– 50 लाख से 2 करोड़ की दुकान की अमानत राशि 1 लाख से बढ़ाकर 3 लाख की गई
– 2 करोड़ से महंगी दुकानों की अमानत राशि 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई
READ MORE: Edtech इंडस्ट्री की सबसे बड़ी DEAL, एक अरब डॉलर में खरीदा आकाश इंस्टीट्यूट!
13 हजार करोड़ का राजस्व है लक्ष्य
आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम शराब दुकानों की नीलामी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आबकारी विभाग को अब तक हुई 6300 शराब दुकानों से करीब 11 हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की संभावना है। आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम ने कहा कि रिजर्व प्राइस और कम्पोजिट फीस में कमी करने से पूरी उम्मीद हे की बची हुई दुकानों की भी निलामी हो जाएगी। इन दोकानों के उठाव से आबकारी विभाग अपने निर्धारित 13 हजार करोड़ के राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़ेगा। आगे उन्होने कहा, पांचवें फेज की ऑनलाइन नीलामी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 10 अप्रैल को नीलामी में हमें जोरदार रुझान मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर आबकारी विभाग ने नीलामी के लिए अपने अंतिम अस्त्र का प्रयोग किया है और इससे अब बची हुई सभी दुकानें उठने की उम्मीद की जा रही है।