कोरोना का कहरः अस्पतालों में आग पर नहीं लग रहा ब्रेक, जानें अब तक कहां लगी आग

नई दिल्ली.  एक तरफ कोरोना से लोग परेशान है तो वहीं आए दिन अस्पतालों में आग लगने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। अस्पतालों में आग लगने की वजह चाहे शॉर्ट-सर्किट हो या फिर ऑक्सीजन टैंक लीक। मरीज की जान लगातार जा रही है। प्रशासन अलर्ट है, उसके बाद भी देश के किसी ना किसी अस्पताल में आग लगने की खबर  हमें पढ़ने, सुनने और देखने को मिलती है।

ताजा घटना गुजरात के भरूच में कोविड अस्पताल में लगी है। यह हादसा मध्य रात्रि का है। आग लग जाने से आईसीयू में भर्ती करीब 20 कोरोना मरीजों की जलने से मौत हो गई तथा कई जख्मी हो गए। अभी तक आग लगने की वजह भी साफ नहीं हुई है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने मुआवजे का एलान भी किया है। हमारे देश में पहले ही मरीज कोरोना से मौत हो रही है, उसके बाद अस्पतालों में आग लगने की घटना चिंता बढ़ाती है। तो आइये जानते हैं कि अबतक देश में कोरोना काल में कहां-कहा आग लग चुकी है?

यह भी पढ़ेंः केंद्र ने राज्यों को जारी किए 8873.6 करोड़ रुपये, कोरोना बचाव पर खर्च होगी आधी रकम

सूरत में आइसीयू में आग, चार मरीजों की मौत
26 अप्रैल 2021 को इससे पहले गुजरात के सूरत मे आइसीयू में आग लग गई थी। आयुष अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर स्थित आइसीयू में शॉर्ट-सर्किट के चलते ये आग लगी थी। हालांकि, आग लगने के बाद करीब 16 मरीजों को वहां से बचाकर उन्हें अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। बेहद गंभीर रूप से बीमार चार कोविड मरीजों की मौत हो गई है। यह वह मरीज थे, जिन्हें एक निजी अस्पताल के आइसीयू वार्ड में आग लगने के बाद शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ेंः कोरोना का कोहराम: एक दिन में नए संक्रमण के टूटे सारे रिकॉर्ड, 4 लाख के पार नए पॉजिटिव

ऑक्सीजन टैंक लीक होने से महाराष्ट्र में 24 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के अस्पतालों में भी आग लगने की घटनाएं लगातार सुनने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अप्रैल 2021 को ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे महाराष्ट्र के डा. जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हुआ। इसे रोकने के लिए मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति कुछ समय के लिए रोक दी गई। इसके कारण वेंटीलेटर के सहारे चल रहे 24 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई। इनमें 11 महिलाएं और इतने ही पुरुष शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः मुद्दा: आखिर क्यों काल के गाल में समा रहे हैं पत्रकार, सिर्फ अप्रैल महीने में 77 की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा में आग
महाराष्ट्र के अस्पतालों में आग लगने की खबर कई बार हमें सुनने को मिली। 10 जनवरी को महाराष्ट्र के भंडारा डिस्ट्रिक्ट जनरल अस्पताल की स्पेशल न्यू बार्न केयर यूनिट में लगी आग में 10 नवजात शिशु की मौत हुई थई। यह आग शार्ट-सर्किट के कारण लगी थी। 36 बिस्तरों वाले इस वार्ड में आग लगने के समय कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनों तक के शिशु भर्ती थे। वहीं 26 मार्च को मुंबई के भांडुप उपनगर स्थित ड्रीम्स माल में चौथी मंजिल पर चल रहे कोविड विशेष अस्पताल में आग लगने से 10 रोगियों को जान गंवानी पड़ी।

यह भी पढ़ेंः माला-माल “मालीवाल” काली कमाई से भरी तिजोरी, घर में मिला सोने का भंडार 

रायपुर के कोरोना सेंटर में आग
17 अप्रैल 202 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कोरोना सेंटर में अचानक लगी थी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। रायपुर के एसपी अजय यादव ने बताया था कि व्यक्ति की जान झुलसने गई और तीन की मौत दम घुटने से हो गई। आग लगने की यह घटना रायपुर के राजधानी अस्पताल की है।

यह भी पढ़ेंः मुद्दाः आखिर काल के गाल में क्यों समा रहे पत्रकार, कोई नहीं है पूछनहार 

कानपुर के सबसे बड़े अस्पताल में लगी आग 
28 मार्च को कानपुर के सबसे बड़े अस्पताल एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि मुस्तैद दमकल एवं अस्पताल के कर्मचारियों ने आग पर जल्दी काबू पा लिया। लोगों की मदद से आनन फानन में 138 मरीजों को रेस्क्यू कर अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इस दौरान दो लोगों की मौत भी हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!