कोटाः लॉकडाउन से पहले कोरोना विस्फोट, हर तीसरा व्यक्ति निकला पॉजिटिव

कोटा में 1147 नए पॉजिटिव, 24 घंटे में हुए दुगने

–  राजस्थान में 17,921 नए पॉजिटिव, 159 लोगों ने तोड़ा दम

TIS Media @kota. लॉक डाउन से ठीक पहले कोटा में कोरोना डबल विस्फोट हुआ। रविवार को बीते 24 घंटों में एक साथ दुगने नए पॉजिटिव केस सामने आने से हड़कंप मच गया। कोटा में रविवार को 1147 नए कोरोना संक्रमित मिले। आलम यह है कि जांच कराने वाला हर तीसरा शख्स कोरोना संक्रमित मिला है। आए। कोटा के 3484 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से हर तीसरा सेंपल पॉजिटिव मिला। जबकि 04 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः सैनिकों के नाम पर जोश पैदा करतीं सरकारें और फौजी को बेरहमी से पीटती पुलिस, वीडियो वायरल हुआ तो गिरी गाज

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण काबू में ही नहीं आ रहा। रविवार को राजस्थान में 17  हजार 921  नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 159  कोविड पॉजिटिव की मृत्यु हो गई।  रोगियों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 3,402 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि, झालावाड़ में 253, बूंदी में 121 व बारां में 290 नए पॉजिटिव मिले। वहीं, जोधपुर में 2238, उदयपुर में 1202, सीकर में 602, चितौड़गढ़ में 477, अलवर में 1207, डूंगरपुर में 410, अजमेर में 482, भीलवाड़ा में 521, बीकानेर में 603, राजसमंद में 301, सवाई माधोपुर में 211, नागौर में 157, सिरोही में 410, टोंक में 189, दौसा में 309, हनुमानगढ़ में 333, बाड़मेर में 324, बांसवाड़ा में 168, पाली में 321 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।

यह भी पढ़ेंः अब मंत्री ने ही घेरी गहलोत सरकार, बोले-लूट रहे प्राइवेट अस्पताल

अब तक 5665 मौत
राजस्थान में रविवार को कोरोना से 159 और रोगियों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5665 तक जा पहुंचा है। वहीं राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 189 हो गई है। हांलांकि रविवार को 16 हजार 880 रोगी स्वस्थ भी हुए हैं।

सोमवार से लॉकडाउन
राजस्थान में सोमवार सुबह 5 बजे से 24 मई तक सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू हो जाएगा। इस दौरान लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सेवा तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि, इस दौरान फल, सब्जी, दूध, किराना जैसे आम जरूरत की चीजें मिलती रहेंगी। इसके लिए फल-सब्जी के ठेले सुबह 6 से शाम 5 बजे तक और  किराना दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेंगी। पशुओं के चारे की दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 बजे और खाद बीज की दुकानें, कृषि उपकरणों की दुकानें सोमवार से गुरुवार सुबह 6 से 11 बजे खुल सकेंगी। डेयरी और दूध की दुकानों को सुबह 6 से 11 और शाम 5 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी।

यह भी पढ़ेंः पंजाब की नहर में मिली रेमडेसिवीर की खेप, राजस्थान में आया सियासी भूचाल

ये सख्ती बरती जाएगी
ट्रांसपोर्टेशन पर रोक रहेगी। एक शहर से दूसरे शहर जाने की बात तो दूर एक गांव से दूसरे गांव जाने तक पर भी सख्त पाबंदी लगाई गई है। निजी और सार्वजनिक परिवहन के साधन बस, जीप आदि पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी सरकारी दफ्तर, बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!