Rajasthan Unlock-5: गहलोत सरकार ने कांवड़ यात्रा पर लगाई रोक, ईल उल जुहा पर भी पाबंदी

चतुर्मास पर्व के आयोजन की भी अनुमति नहीं, धार्मिक आयोजनों पर रोक को जारी की नई गाइड लाइन

TISMedia@Kota. गहलोत सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए राजस्थान में कावड़ यात्रा पर सख्ती से रोक लग दी है। शुक्रवार देर रात जारी अनलॉक 5 गाइड लाइन के मुताबिक सूबे में आगामी निर्देशों तक सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी रहेगी। नई गाइड लाइन के मुताबिक ईद उल जुहा पर सामूहिक नमाज और जैन समाज के चतुर्मास पर्व के आयोजन ही नहीं सभी तरह के मेले और धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैँ।

सावन के महीने में कावड़ यात्राओं का खूब आयोजन होता है। इसके लिए राजस्थान के श्रद्धालु उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से कावड़ भरकर शिवालयों तक लाते हैं,लेकिन उत्तराखंड में कावड़ यात्रा पर रोक और उत्तर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार पड़ने के बाद राजस्थान सरकार ने शुक्रवार देर रात कावड़ यात्रा पर सख्ती से पाबंदी लगाने के आदेश जारी कर दिए। आदेशों के मुताबिक कावड़ यात्राओं में भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए इस तरह की सभी धार्मिक यात्राओं एवं जुलूस आदि की राज्य में अनुमति नहीं होगी।

Read More: मंहगाई डायन खाय जात हैः खटारा हुईं कार और बाइक, सड़कों पर चले तांगे और ऊंटगाड़ी

धार्मिक आयोजनों पर सख्ती 
अनलॉक-5 के तहत शुक्रवार देर रात जारी की गई नई गाइडलाइन में गृह विभाग ने कावड़ यात्रा के साथ साथ राजस्थान में आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली सभी धार्मिक यात्राओं, जुलूस एवं मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है। कोटा का दशहरा मेला पहले ही पाबंदियों की आशंका के चलते प्रतीकात्मक आयोजनों तक सिमट चुका है। इतना ही नहीं नए निर्देशों के मुताबिक ईद- उल- जुहा पर एकत्रित होकर इबादत करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

Read More: काशी पहुंचे मोदीः बोले, हर-हर योगी, घर-घर योगी…

बंद करने होंगे स्वीमिंग पूल 
गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं होगी। पिछली गाइड लाइन के बाद जिन लोगों ने स्वीमिंग पूल खोल दिए थे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक उद्यान सिर्फ सुबह 5:00 से शाम 4:00 बजे तक ही खोले जाने की अनुमति दी गई है। इतना ही नहीं जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा ली है  सिर्फ उन्हें ही शाम 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक सार्वजनिक उद्यान में जाने की अनुमति होगी। इसके लिए उन्हें अपनी वैक्सीन डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

Read More: दिल्ली के वीवीआईपी ठिकाने राजस्थान हाउस में बलात्कार! संयुक्त श्रम आयुक्त पर लगे आरोप

चतुर्मास पर भी रोक 
जैन धर्म और अन्य कई धर्मावलम्बियों द्वारा राज्य के अनेक स्थानों पर चतुर्मास पर्व का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन चार महीने तक चलता है। इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए विश्वभर से श्रद्धालु आते हैं। वर्तमान में कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर अत्यधिक भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए किसी भी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थान पर भीड़-भाड़ ए आयोजन करने की अनुमति नहीं होगी। वहीं 21 जुलाई को ईद-उल-जुहा का त्यौहार मनाया जायेगा। वर्तमान में कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर अत्यधिक भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए किसी भी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थान पर एकत्रित होकर इबादत करने की अनुमति नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!