Viral Video : लड़की छेडऩा मनचलों को पड़ा भारी, युवती ने बरसाए थप्पड़ तो लोगों ने लात-घूसों से जमकर धोया

TISMedia@Kota. चंबल किनारे कोटा बैराज पर युवती से छेड़छाड़ करना मनचलों को उस समय महंगा पड़ गया जब युवती ने सरेआम थप्पड़ बरसाए। वहीं, लोगों की भीड़ ने भी मनचलों पर जमकर हाथ साफ किए। इतना ही नहीं वहां से गुजर रहे राहगीरों ने भी लातों-घूंसों से पिटाई कर दी। मनचले युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवतियां भी मनचलों की पिटाई करती नजर आ रही है। यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। इस मामले में कैथूनीपोल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि, 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
Read More : मदन पर भड़के त्यागी : बोले-अन्नदाता से मांगो माफी वर्ना दिलावर का घर से निकलना कर देंगे बंद
दरअसल, शनिवार दोपहर को एक युवती अपने रिश्तेदारों के साथ बैराज घूमने आई थी। तभी, वहां मौजूद 4 युवकों ने उस पर फब्तियां कसी। इसके बाद भी जब आरोपी नहीं माने तो युवती ने शोर मचाया। इस पर वहां पास खड़े रिश्तेदार सहित अन्य युवक युवती की तरफ दौड़े और मनचले युवकों की लात-घूंसों से जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान दो आरोपी मौका पाकर वहां से भाग गए। जबकि, खेड़ली फाटक निवासी कमलेश महावर व कृष्णा गुर्जर लोगों के हत्थे चढ़ गए। जिन्हें कैथूनीपोल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की।
Read More : मां की मौत के बाद बेटों ने फेरा मुंह तो बेटी ने निभाया फर्ज, चिता को दी मुखाग्नि