अपार्टमेंट वालो अपना सामान छिपा लो, नजर पड़ते ही सफाई कर्मी ने साफ कर दिए 19.34 लाख

लाखों के जेवर, मोबाइल और लेपटॉप भी चुराए, अपार्टमेंट के पीछे से चौथी मंजिल पर चढ़े

  • सफाई कर्मी ने देख लिया था फ्लैट मालिक को बैग में जेवर नकदी रखते हुए, घर खाली देख दिया वारदात को अंजाम  
  • दादाबाड़ी पुलिस ने तीन दिन में पकड़े चोर, दो चोरों से बरामद की नकदी, लैपटॉप और मोबाइल, बाइक की जब्त   

TISMedia@Kota बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। खबर यह है कि आप अपने अपार्टमेंट में खुद को सुरक्षित समझ रहे हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलतफहमी साबित न हो जाए। यकीन न आए तो दादाबाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े विकास नरवाल और विष्णु सुमन के कारनामे पढ़ लो। शास्त्री नगर के ओरिएंट अपार्टमेंट के इन सफाई कर्मचारियों की नजर चौथी मंजिल पर रह रहे अपार्टमेंट मालिक सोनू बेग के उस बैग पर पड़ गई। जिसमें दिल्ली जाने से पहले नकदी और ज्वैलरी रख रहे थे। फिर क्या था, सोनू बेग के घर छोड़ते ही दोनों ने बैग साफ कर दिया। गनीमत रही कि दादाबाड़ी पुलिस ने सिर्फ एक दिन बाद ही इन दोनों को लाखों की नकदी और सामान के साथ धर दबोचा।

Dadabari police Kota, Kota Police, Orient Apartments Kota, Shashtri Nagar Kota, Crime News Kota, Latest News Kota, Hindi News Kota, Kota News
चोरों से बरामद नकदी दिखाते पुलिस अधिकारी।

Read More: RBSE 10th Result: 99.56% स्टूडेंट हुए पास, 64 साल के रिकॉर्ड टूटे

डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि पीड़ित सोनू बेग ने 27 जुलाई को दादाबाड़ी थाने में चोरी की शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि ईद के दौरान 19 जुलाई को उनका पूरा परिवार दिल्ली गया था। घर की रखवाली के लिए किसी परिचित को छोड़ गए थे। 22 जुलाई को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे के बीच वह परिचित भी घर पर नहीं थे। इसी दौरान चोरों ने उनके अपार्टमेंट में धावा बोल दिया और छत पर लगी टीन के छेड़ से अंदर दाखिल हुए। फ्लैट के दरवाजोंं पर लगे ताले तोड़े और फिर कमरें की अलमारी में बनाए लॉकर को  डुप्लीकेट चाबी लगाकर खोल लिया और उसमें रखी 19.34 लाख की नगदी और लाखों के जेवर चुरा लिए। चोर अपार्टमेंट में रखा मोबाइल और लेपटॉप भी चुरा ले गए।

Read More: CBSE 12th Board Result: इतिहास का सबसे हाईएस्ट रिजल्ट, 99.37% स्टूडेंट्स हुए पास

पुलिस भी रह गई दंग 
लाखों की चोरी होने की भनक लगते ही दादाबाड़ी पुलिस भी दंग रह गई। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि ओरिएंट अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे, लेकिन चोर न तो गार्ड की नजर में आए और ना ही सीसीटीवी में कैद हुए। इसके बाद जब पुलिस ने अपार्टमेंट में चोरों के दाखिल होने का तरीका देखा तब समझ आया कि चोरी करने वाले इस अपार्टमेंट से अच्छी तरह से परिचित थे। जिन्हें पता था कि सिर्फ अपार्टमेंट के पीछे से घुसने पर ही उन्हें पकड़ा नहीं जा सकता।

Read More: Tokyo Olympics LIVE UpDate: सेमीफाइनल में पहुंचीं सिंधु, पदक से चूके दीपिका के तीर

नकदी, मोबाइल और लैपटॉप बरामद 
आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने से लेकर लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को अपार्टमेंट में सफाई का काम करने वाले लड़कों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। शक गहराता देख पुलिस ने ओरिएंट अपार्टमेंट में सफाई का काम करने वाले विकास नरवाल व विष्णु सुमन को थाने लाकर पूछताछ की तो दोनों ने चोरी करना कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी विकास नरवाल के पास से 9 लाख 29 हजार व विष्णु के पास से 10 लाख 5 हजार रुपए बरामद कर लिए। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक, एक लेपटॉप, मोबाइल भी बरामद किया है।

Read More: ACB RAJASTHAN: 20 लाख दो RAS Interview में मनचाहे नंबर लो, ACB फिर दबोचे 3 घूसखोर

दो साल से कर रहे थे सफाई 
आरोपी विकास नरवाल फ्लैट में पिछले 2 साल से सफाई का काम करता था। उसे पूरे अपार्टमेंट में होने वाली हर छोड़ी बड़ी खबर थी। कौन कब आ रहा है, कहां जा रहा है और आते-जाते समय क्या लाता ले जाता है। एक दिन विकास की नजर सोनू बेग पर पड़ी। जो अपने फ्लैट में पैसे व जेवर रखने ले जा रहे थे। विकास ने उन्हें लाखों की नकदी और सामान एक बैग में रखते हुए भी देखा था। जिस पर उसकी नीयत खराब हो गई। ईद के मौके पर जब सोनू दिल्ली गए तो विकास ने अपने साथी विष्णु के साथ चोरी करने की पूरी प्लानिंग बना डाली। डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि विकास 19 जुलाई से ही सोनू के फ्लैट की रेकी कर रहा था। उसे समझ आ गया कि दिन में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे के बीच कोई नहीं रहता। जिसके बाद उसने मौका पाकर 22 जुलाई को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी का माल ले जाने के लिए बैग भी साथ लेकर आए। आरोपियों ने लिफ्ट के सहारे अपार्टमेंट की छत का ताला तोड़ा। फिर छत के ऊपर लगी लोहे की चद्दर को खोलकर फ्लैट में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!