सच हुआ सपना : अब कोटा में 8 अप्रेल से दौड़ेगी मेमू ट्रेन
रंग लाए लोकसभा अध्यक्ष के प्रयास, बिरला ने की थी हाड़ौती में मेमू ट्रेन संचालन की घोषणा
कोटा. हाड़ौती के बाशिंदों के लिए खुशखबर है। जल्द ही सुनहरा सफर का सपना पूरा होने जा रहा है। दरअसल, कोटा से मेमू ट्रेन का संचालन 8 अप्रेल से शुरू होगा। यह ट्रेन कोटा-बीना, झालावाड़ और श्यामगढ़ के बीच चलेगी। फिलहाल इस ट्रेन के चलने के समय की अभी घोषणा नहीं हुई है। मेमू ट्रेन कोटा-शामगढ़ के बीच 4 तथा बीना और झालावाड़ के बीच 2-2 चक्कर करेगी। इस ट्रेन का परीक्षण 30 मार्च को कोटा-शामगढ़ के बीच किया गया। अधिकारियों ने इस परीक्षण को पूरी तरह सफल बताया है।
इन स्टेशनों पर रुकेगी मेमो
रेलवे बोर्ड ने 8 अप्रेल से कोटा से श्यामगढ़ के बीच मेमू ट्रेन चलाने के आदेश जारी किए हैं। जिसका डकनिया तलाव, दाढ़देवी, अलनिया, रावठारोड, दरा, कंवलपुरा, मोड़क, रामगंजमंडी, झालावाड़ रोड, भवानीमंडी, कुरलासी एवं गरोठ में स्टॉपेज रहेगा।
कोटा-इंदौर इंटरसिटी 7 से
कोटा-इंदौर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन 7 अप्रेल से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02299 कोटा से रोज सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02300 इंदौर से दोपहर 3.35 बजे रवाना होकर रात 11.27 बजे कोटा पहुंचेगी।
Read More : कोटा में कलयुगी बेटे ने की बुजुर्ग मां की हत्या!
कोटा-इटावा स्पेशल ट्रेन 8 से
इसी तरह कोटा-इटावा स्पेशल ट्रेन का संचालन 8 अप्रेल से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09811 कोटा से रोजाना रात 11.05 बजे रवाना होगी और बारां, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड होती हुई अगले दिन दोपहर 1.30 बजे इटावा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09812 इटावा से रोजाना शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.05 बजे कोटा पहुंचे पहुंचेगी।
Read More : कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का गुर्गा
रंग लाए लोकसभा अध्यक्ष के प्रयास
गौरतलब है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 17 फरवरी को हाड़ौतीवासियों को मेमू ट्रेन की सौगात दी थी। उन्होंने कोटा से रामगंजमंडी रेलखंड यात्रा के दौरान संभाग में मेमू ट्रेन संचालन की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही रेलवे विभाग पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुट गया। अब 8 अप्रेल से हाड़ौती के बाशिंदे अपने सुहाने सफर की शुरुआत करेंगे। इस सेवा से अपडाउन करने वाले यात्रियों का सफर बेहद सरल और सुगम हो जाएगा। साथ ही उन्हें ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी।