कोटा में लागू हुआ ऑड-ईवन फॉर्मूला, पहले दिन 36 ऑटो जब्त और 125 चालकों का कटा चालान

सिर्फ ऑटों पर ही लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला

कोटा. कोटा शहर पुलिस ने कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए शिक्षा नगरी में दिल्ली की तर्ज पर ऑड-ईवन फॉर्मूला ( Odd-Even formula ) लागू कर दिया है। हालांकि, यह फॉर्मूला सिर्फ ऑटो पर ही लागू किया गया है। शेष अन्य वाहन इस फॉर्मूले के दायरे से बाहर होंगे।
शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि तेजी से बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया हुआ है। इसके बावजूद सड़कों पर बड़ी संख्या में ऑटो दौड़ रहे हैं। जिनमें निर्धारित संख्या से ज्यादा सवारियां बिठाई जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में ऑड-ईवन फॉर्मूला संक्रमण की नकेल कसने व कफ्र्यू की पालना में कारगर साबित होगा।

Read More : कोटा में दर्दनाक हादसा : पानी के टैंक में गिरने से मासूम बालिका की मौत

क्या होता है ऑर्ड-ईवन नंबर
ऑड-ईवन नंबर की बात करें तो ये गणित की भाषा है। इसमें 1,3,5,7 और 9 को ऑर्ड नंबर कहते है। इसी तरह 2,4,6,8 और 0 को ईवन नंबर कहा जाता है। इस नंबर पर ही यह फार्मूला लागू होता है।

ये है ऑर्ड-ईवन फॉमूला
ऑड-ईवन फॉमूला में अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ऑड है, यानी 1,3,5,7,9 है तो आप महीने की 3,5,7,9,11,13 और 15 तारीख को ही गाड़ी चला पाएंगे। क्योंकि, इस तारीख में ऑड नंबर की ही गाडिय़ां चलेंगी। इसी तरह यदि आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ईवन है यानी, 2,4,6,8,0 तो आप महीने की 4,6,8,10,12 और 14 तारीख को ही गाड़ी चला सकते हैं। क्योंकि इस नंबर पर सिर्फ ईवन नंबर की गाडिय़ां ही चलेंगी। कोटा शहर में यह फार्मूला केवल ऑटों पर लागू किया गया है।

Read More : पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी बेटी, जलती चिता में कूदी, 70 % झुलसी

आज से चलने थे ऑर्ड नंबर के ऑटो
शहर में बुधवार से ऑड नंबर (1,3,5,7,9) के ऑटों चलने थे लेकिन प्रचार-प्रसार व जानकारी के अभाव में सभी ऑड व ईवन नंबर के ऑटो सड़कों पर दौड़ते नजर आए। ऐसे में पुलिस ने ईवन नंबर के ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर करीब 125 ऑटों चालकों के चालान बनाए। यह सभी ऑटो सड़कों पर बेवजह घूम रहे थे। हालांकि इन ऑटों को जब्त नहीं किया गया है। जुर्माना वसूल मौके पर ही छोड़ दिया। साथ ही ऑटो चालकों को हिदायत भी दी, कि वे अपने ऑटों को घरों पर ही रखें। जिस दिन उनका दिन निश्चित किया गया है, उसी दिन वे अपना ऑटो सड़क पर लेकर आएं।

Read More : शादी के 9 दिन बाद कोरोना संदिग्ध दूल्हे की मौत, साथ में ब्याहा भाई की हालत नाजुक

संक्रमण रोकने में मिलेगी मदद
ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक कालूराम वर्मा का कहना है कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित होने के बावजूद सड़कों पर वाहनों की संख्या अधिक नजर आती है। लोग बिना वजह घरों से बाहर सड़कों पर नजर आ रहे हैं। जिससे गाइड लाइन का उल्लंघन हो रहा है। ऐसे में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने से शहर में अनावश्यक भीड़ नजर नहीं आएगी। अधिक संख्या में ऑटो नहीं मिलेंगे तो लोग घरों में रहेंगे, ताकि वे और उनका परिवार संक्रमण से महफूज रहे। ऑटो चालकों द्वारा फॉर्मूला लागू करने की पूर्व में सूचना न देने के आरोपों का जवाब देते हुए ट्रैफिक डीएसपी वर्मा ने बताया कि अखबारों के माध्यम से ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों को इस फॉर्मूले के लागू किए जाने की सूचना दी गई थी। इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से भी इस व्यवस्था की जानकारी दी गई थी। जिसमें उन्होंने अपनी सहमति भी जताई थी। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा और संक्रमण रोकने में भी मदद मिलेगी।

Read More : कोटा में बड़ा हादसा: दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पलटी मालगाड़ी

पहले दिन 36 ऑटो जब्त, 125 जनों का काटा चालान
ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक वर्मा ने बताया कि पहले दिन ईवन नंबर के ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसके तहत 36 ऑटो जब्त कर कंट्रोल रूम भेज दिए गए हैं। वहीं, 125 ऑटो चालकों के चालान काटा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!