धारीवाल की हिदायत: नहीं होंगे गलत काम, चाहे मेरा ‘बेटा-बहू’ ही क्यों न कहे

कोटा. नगर निगम चुनावों में भाजपा का गढ़ ढहाने व दक्षिण का किला फतह करने के बाद आखिरकार रविवार को वो दिन आ ही गया जब दोनों नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर व उप महापौर ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के सान्निध्य में पदभार ग्रहण कर शहर की कमान अपने हाथों में ले ली। यहां पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री धारीवाल ( UDH Minister Shanti Dhariwal ) ने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ रखने की हमसब की जिम्मेदारी है।

Read More: दिवाली के दिन कोटा में दिनदहाड़े हत्या, चाकूओं से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट

मंत्री ने नवनिर्वाचित पार्षदों व दोनों महापौर व उप महापौर को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई गैरवाजिब काम करने के लिए कहे तो उसे मुंह पर ही मना कर दे। चाहे वो मेरा बेटा हो या मेरी बहु। असल में मंत्री ने जनता को संदेश दिया कि वार्डों के विकास कार्य में भेदभाव नहीं होगा, चाहे वो वार्ड किसी भी पार्टी के पार्षद का हो।

Read More: दिवाली की रात कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का माल खाक

उन्होंने कहा कि जिस पार्षद ( Ward councilor ) के वार्ड में सबसे ज्यादा सफाई मिलेगी,उसी वार्ड में पैसा ज्यादा खर्च किया जाएगा। हमारा कर्तव्य है कि जनता के वाजिब कामों को प्राथमिकता देकर समय पर पूरा करें। इस दौरान मंत्री ने सभी निर्वाचित पार्षदों को बधाई दी और चुनाव के समय हुई गलतियों के लिए माफी मांगी। नगर निगम में आयोजित समारोह में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने नवनिर्वाचित कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा व उप महापौर सोनू कुरैशी, कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल व उप महापौर पवन मीणा को पदभार ग्रहण करवाया। कार्यक्रम में भाजपा व निर्दलीय पार्षद भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!