इंद्रगढ़ पालिका की तत्कालीन चेयरमैन हेमलता भगोड़ा घोषित, कोर्ट ने भी निकाले वारंट
फर्जी पट्टा मामला : बूंदी एसीबी ने 6 साल पुराने मामले में कोर्ट में पेश की चार्जशीट
TISMedia@Bundi. प्रशासन शहरों के संग अभियान में फर्जी पट्टा जारी करने के 6 साल पुराने मामले में बूंदी एसीबी ने मंगलवार को कोर्ट में 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। साथ ही इंद्रगढ़ नगर पालिका की तत्कालीन चेयरमैन हेमलता महावर को भगोड़ा घोषित कर उनके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने भी हेमलता के खिलाफ स्टैंडिंग वारंट जारी कर रखा है।
Read More : DCM फैक्ट्री के नाले से जहरीली गैस का रिसाव, 3 लोग अचेत, इलाके में मचा हड़कम्प
बूंदी एसीबी के उप अधीक्षक तरुण कुमार सोमानी ने बताया कि वर्ष 2012 में प्रशासन शहरों के संग अभियान में नियम विरुद्ध आवासीय पट्टे जारी किए गए थे। वर्ष 2014 में एसीबी में शिकायत दर्ज की गई थी। जांच में लाभार्थी सत्यनारायण शर्मा और शंकरलाल माली के अलावा इंद्रगढ़ नगर पालिका के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी भागीरथ पांचाल, तत्कालीन चेयरमैन हेमलता महावर और कनिष्ठ लिपिक भीमराज रायका की मिलीभगत सामने आई। इस मामले में सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ था।
Read More : झालावाड़ का ‘बाबू’ कोटा पुलिस से भिड़ा, हिरासत में लिया तो पहुंचा अस्पताल
मामले में आरोपी सत्यनारायण शर्मा, शंकरलाल माली, भीमराज रायका और भागीरथ पांचाल को एसीबी ने 27 नवम्बर 2020 को गिरफ्तार किया था। तत्कालीन चेयरमैन हेमलता महावर पिछले 3 महीने से फरार हैं। कोर्ट ने भी हेमलता के खिलाफ स्टैंडिंग वारंट जारी कर रखा है।