JEE-Main Exam 23 से : मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले कपड़ों पर रहेगा प्रतिबंध
सेंटर पर देना होगा कोविड न होने का सेल्फ डिक्लेरेशन
-बड़े बटन के कपड़े पहनकर जाने पर मनाही
TISMedia@Kota. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का पहला सेशन 23 से 26 फरवरी के बीच होगा। इसके लिए देश के 321 व विदेश के 10 शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 9 से 12 व दोपहर 3 से 6 के बीच होगी। 23 फरवरी को बीआर्क और 24 से 26 फरवरी को बीई-बीटेक प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए लगभग 9 लाख 30 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सेंटर पर कोविड गाइडलाइन की पूरी पालना होगी। सेंटर पर मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले कपड़ों की परमिशन नहीं होगी।
Read More : कोटा में बेकाबू ट्रोले ने मौसा-भांजे को कुचला, सिर के ऊपर से गुजरा पहिया
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान कोविड का सेल्फ डिक्लेरेशन जमा करना होगा। प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन फॉरमेट में स्वयं के बाएं हाथ के अंगूठे का निशान व फोटो लगाकर ले जाना होगा। स्टूडेंट्स को परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही हस्ताक्षर करने होंगे। स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्रों में दिए गए रिपोर्टिंग समय पर ही परीक्षा सेंटर पर पहुंचना है।
दिव्यांग स्टूडेंट्स को साथ लाना होगा स्क्राइब
प्रत्येक स्टूडेंट के लिए रिपोर्टिंग समय अलग-अलग दिया गया है। ताकि, परीक्षा केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ नहीं हो। परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले सेंटर के गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस वर्ष से एक बदलाव और किया गया है कि अब विशेष योग्यजन स्टूडेंट्स को परीक्षा सेंटर पर स्क्राइब उपलब्ध नहीं होगा। उन्हें स्क्राइब अपने साथ लेकर जाना होगा। इन स्टूडेंट्स को स्क्राइब से संबंधित फॉर्मेट भरकर साथ ले जाना होगा।
Read More : मौत का झपट्टा: कोटा में 5 घंटे में 5 लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल
कोरोना गाइड लाइन की होगी पालना
एनटीए द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार परीक्षा से पहले व बाद में कुर्सी, टेबल, कम्प्यूटर, की-बोर्ड, माउस को सेनेटाइज किया जाएगा। स्टूडेंट्स को केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार दूर-दूर बैठाया जाएगा, जिससे विद्यार्थी एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएं। परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर निकलते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
Read More : महाभ्रष्टः 56 लाख का जीएसएस डकार गए इंजीनियर और ठेकेदार, 5 साल तक जेल में पीसेंगे चक्की
आइडी प्रूफ व पारदर्शी पेन लेकर जाएं
आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स स्वयं के साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ, सेल्फ डिक्लेरेशन के साथ भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सेनेटाइजर व पानी की बोतल साथ लेकर जाएं। स्टूडेंट्स को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले कपड़ों पर प्रतिबंध रहेगा। स्टूडेंट्स को प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग कर प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी, साथ ही स्टूडेंट्स को सेंटर पर ही थ्री-लेयर मास्क भी दिया जाएगा, जिसे स्टूडेंट्स को परीक्षा देते समय पहनना अनिवार्य होगा।