कोरोना कहर के बीच कोविन एप की भी टूटी सांसें, रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही बंद हुई एप
वैक्सीनेशन 18+ : लोगों को करना पड़ा घंटों इंतजार
जयपुर. राजस्थान में 1 मई से 18 से ज्यादा उम्र के युवाओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए बुधवार शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन, रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही कोविन एप का सर्वर डाउन हो गया। वेबसाइड क्रेश होने से लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। ई-मित्र केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं की भीड़ नजर आई। वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा है।
रजिस्ट्रेशन के बिना नहीं लगेगी वैक्सीन
सरकार की गाइड लाइन में स्पष्ट किया गया है कि वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरूरी है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन कोविन एप्प पर आप खुद कर सकते हैं या ई मित्र से करवाया जा सकता है। मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर उस पर भी खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इनमें से कोई भी एक दस्तावेज होना जरूरी है।
Read More : प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने कोरोना से बचाव के लिए दे दी अपनी पूरी विधायक निधि
रजिस्ट्रेशन के बाद क्या करना होगा
रजिस्ट्रेशन में ही आपको अस्पताल, उपलब्ध तारीख और कब वैक्सीन लगवानी है, इसका समय चुनना होगा। इसके बाद आपके पास मैसेज आएगा। फिर निर्धारित समय पर संबंधित अस्पताल यानी आपके द्वारा चुना गया अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपने जिस दस्तावेज का इस्तेमाल किया था उसे साथ लेकर जाना जरूरी होगा।
Read More : राजस्थान में तबाही की साजिश नाकाम, पुलिस ने पकड़ी हथियारों की खेप
राजस्थान में सवा तीन करोड़ युवा
राजस्थान में 18 से 45 साल के सवा तीन करोड़ लोग हैं, जिन्हें यह वैक्सीन एक मई से लगाया जाना है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि इसके लिए राज्य को साढ़े सात करोड़ वैक्सीन डोज की जरूरत पड़ेगी। ताकि दोनों डोज इन लोगों को लगाई जा सके। अंदेशा जताया जा रहा है कि वैक्सीन समय पर ना मिल पाने की स्थिति में मई के पहले सप्ताह से वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाएगा। वैक्सीन की डोज पहले सप्ताह में मिलेगी, इसके बाद ही वैक्सीनेशन का यह चरण शुरू हो सकेगा।