Trending

Flood In Kota: जलभराव ने ध्वस्त की कोटा की विद्युत व्यवस्था, आधे शहर की बिजली बंद

कई कॉलोनियों में विद्युत तंत्र तक पहुंचा पानी, सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावित इलाकों में बिजली बंद

TISMedia@Kota कोटा में लगातार बारिश होने से शहर के बाहरी और निचले इलाकों में बसी दर्जनों बस्तियां पानी में डूब गई हैं। जिसके चलते इन इलाकों में बिजली सप्लाई को खासा नुकसान पहुंचा है। पानी की आवक इतनी तेज है कि ट्रांसफार्मर और पैनल ही नहीं कई जगहों पर तो आधे से ज्यादा खंभे तक डूब गए हैं।  केईडीएल की 44 टीमें बिजली व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में जुटी हुई हैं। बावजूद इसके हालात बेकाबू होने से अहतियात के तौर पर जलभराव वाले इलाकों की बिजली बंद कर दी गई है।

शहर में पिछले कई दिनों से नियमित हो रही बारिश के चलते कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू कर लोगों को निकाला जा रहा है। कई कॉलोनियों में तीन से चार फीट तो कई क्षेत्रों में तो इससे भी अधिक पानी भर गया है। कई कॉलोनियों व बस्तियों में विद्युत तंत्र तक पानी पहुंच गया है। कहीं ट्रांसफार्मर तो कहीं आरएमयू तक को पानी छू रहा है। बिजली के खंभों के आसपास पानी भरा है। केईडीएल की टीमें  इन इलाकों में विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।

Read More: Flood In Kota: दर्जनों बस्तियां पानी में डूबीं, एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन लोगों को बचाने में जुटे

44 टीमें व्यवस्था बहाल करने में जुटीं 
शहर भर में केईडीएल की 44 टीमें निरंतर कार्य कर रही है। इन टीमों के द्वारा जहां भी विद्युत तंत्र तक जल भराव से लोगों को खतरा उत्पन्न होने की आशंका थी, वहां बस्तियों व कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया है। कई कॉलोनियों व बस्तियों में स्थानीय पार्षदों व लोगों की ओर से केईडीएल प्रबंधन को फोन कर एहतियात के तौर पर बिजली बंद कर देने का आग्रह करने के बाद वहां की भी बिजली बंद की गई है।

Read More: Flood In Rajasthan: चम्बल खतरे के निशान से 13 मीटर ऊपर, कोटा बैराज के खुले 10 गेट

विद्युत तंत्र हुआ क्षतिग्रस्त 
केईडीएल के तकनीकी हैड अनोमित्रो ढाली ने बताया कि जन हानि की आशंका के कारण सुरक्षा की दृष्टि  से जल भराव वाले कई स्थानों पर बिजली बंद की गई है। केईडीएल की टीमें शहर भर में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं तथा जहां भी पानी का भराव कम हो रहा है, वहां  निरीक्षण कर विद्युत तंत्र सुरक्षित पाए जाने पर विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है। इसके साथ ही जहां नए स्थानों पर पानी बढ़ रहा है, वहां विद्युत तंत्र के आसपास पानी की पहुंच होने पर विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोग संयम बनाए रखें तथा सुरक्षित रूप से बिजली बहाल होने का इंतजार करें। केईडीएल की टीमें निरंतर सप्लाई बंद वाले इलाकों में नजर बनाए हुए हैं तथा जल भराव कम होने पर संबंधित इलाकों में बिजली बहाल कर दी जाएगी।

Read More: flood in Rajasthan: चम्बल की सुरक्षा दीवार टूटकर मकान पर गिरी, केशवराय पाटन में 7 की मौत

विद्युत तंत्र से दूर रहें, सुरक्षित रहें
केईडीएल के तकनीकी हैड अनोमित्रो ढाली ने बताया कि वर्तमान हालातों में लोगों को ट्रांसफार्मरों, पैनल बॉक्स, आरएमयू व बिजली के तारों से दूर रहना चाहिए।  बरसात में विद्युत तंत्र गीला होने पर करंट की आशंका रहती है। अपने घरों में भी विद्युत तारों, बिजली के बोर्ड, प्लग आदि से दूर रहे। दीवारें गीली हो तो सावधानीपूर्वक विद्युत उपकरण बंद अथावा चालू करें। अपने पशुओं को विद्युत खंभों, ट्रांसफार्मरो, पैनल बॉक्स, आरएमयू आदि से दूर रखें। किसी भी विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर 0141-3532000,1800-102-1912, 1800-200-1912 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं।

Read More: Read More: हाड़ौती में बाढ़ के हालातः बूंदी में मकान ढ़हने से बच्ची की मौत, खोलने पड़े कोटा बैराज के गेट

इन इलाकों में अभी पानी भराव के चलते बंद है बिजली
विज्ञाननगर सेक्टर 3 व 4, असली जायका रेस्टोरेंट के आसपास का क्षेत्र, देवली अरब क्षेत्र में कोटिल्य नगर, बालाजी नगर, गणेशधाम, घोंसी मोहल्ला अनंतपुरा व आसपास का क्षेत्र, बरडा बस्ती, क्रेशर बस्ती व आसपास, कुन्हाडी क्षेत्र में लैण्डमार्क के पास वीआईपी होम रेजीडेंसी के आसपास का क्षेत्र, अभय कमाण्ड स्टेशन, डीसीएम रोड पर बाम्बे योजना, अपनाघर योजना, जेके नगर, उद्योग नगर थाना, लुहारिया बस्ती, मद्रासी मोहल्ला, चमडा गोदाम, तलाव गांव, तलवण्डी क्षेत्र में देव स्कूल के आसपास, पुरानी एलेन के आसपास, डीसीएम क्षेत्र में इंदिरा गांधी नगर कच्ची बस्ती व प्रेमनगर का कुछ क्षेत्र, सरकारी स्कूल के आसपास, चुन्नीलाल व आनंदीलाल का मोहल्ला, बोरखेडा क्षेत्र में ग्रामीण पुलिस लाइन, फैण्ड्स कॉलोनी, आदित्य नगर, इंद्रविहार सब्जी मंडी, सम्राट चैक, महावीरनगर द्वितीय के आसपास का क्षेत्र, श्यामनगर, रावतभाटा रोड, स्टेशन क्षेत्र में जनकपुरी रेलवे हाउसिंग सोसायटी, नयापुरा जेडीबी कॉलेज व स्टेडियम के आसपास का क्षेत्र आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!