ये 3 IDIOTS नहीं कोटा के COVIDIOTS हैं, पुलिस ने वसूले 27.44 लाख
कोटा. देश-प्रदेश में जहां कोरोना कहर बरपा रहा है वहीं, लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं। इन दिनों संक्रमण भयावह स्थिति में है। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए न तो बेड है और न ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था है। आवश्यक दवाइयों का भी टोटा बना हुआ है। इसके बावजूद लोग गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। ये ऐसे लोग हैं जिन्हें न तो खुद की परवाह है और न ही अपने परिवार की जिंदगी की। ऐसे लापरवाहों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने 30 दिनों में गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले कुल 19098 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर कुल 27,44,100 रुपए का चालान काट जुर्माना वसूला है। इन आंकड़ों से लोगों की मनोवृति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Read More : गुजरात के हॉस्पिटल में भीषण आग, 18 कोरोना मरीजों की दर्दनाक मौत
19 हजार लोगों से वसूला 27 लाख से ज्यादा का जुर्माना
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा के रूप में कफ्र्यू लगाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस सख्ती से गाइड लाइन की पालना करवा रही है। 1 अप्रेल से 30 अप्रेल तक पुलिस ने बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले कुल 19098 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 27 लाख 44 हजार 100 रुपए जुर्माना वसूला है। जिसमें सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वाले 16638 लोगों का चालान कर 16 लाख 63 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला है। वहीं, बिना मास्क के घूमते मिले 1961 लोगों से 9 लाख 80 हजार 500 तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 499 लोगों का चालान काट 99 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला।
Read More : कोरोना का कहरः अस्पतालों में आग पर नहीं लग रहा ब्रेक, जानें अब तक कहां लगी आग
2570 वाहन जब्त और 14973 वाहनों का काटा चालान
एसपी पाठक ने बताया कि बिना वजह सड़कों पर घूमने पर पुलिस ने 207 एमवी एक्ट के तहत कुल 2570 वाहनों को जब्त किया है। वहीं, 14973 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान काटा है। इसके अलावा शहर की दोनों नगर निगम उत्तर-दक्षिण व जेट टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 49 दुकानों को सीज किया है और बिना अनुमति दुकान खोलने व लोगों का जीवन खतरे में डालने पर 4 दुकानदारों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Read More : मालामाल-मालीवाल : काली कमाई से भरी तिजोरी, घर में मिला सोने का भंडार
पुलिस की अपील : जिंदगी कीमती-दांव पर न लगाएं
कोटा पुलिस ने जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण काल में बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले और जन अनुशासन पखवाड़े का पालन करने की अपील की है। एसपी पाठक ने आग्रह किया कि जीवन बहुत कीमती है, घर में सुरक्षित रहें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। अनावश्यक यात्रा न करें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले। कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग करें ताकि, संक्रमण की चैन तोड़ी जा सके। साथ ही उन्होंने शहरवासियों को चेताया कि गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।