16 थानों की पुलिस ने बोला धावा : 350 जवानों ने घेरा गांव, भट्टियां तोड़ नष्ट की हजारों लीटर शराब
TISMedia@Kota. शहर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार सुबह कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। संयुक्त टीम ने सुबह 5 बजे शहर से 15 किलोमीटर दूर कमल का कुआं गांव में छापामारा। 350 जवानों ने गांव को घेर अवैध शराब बनाने की भट्टियां तोड़ी और हजारों लीटर कच्ची शराब नष्ट की। अचानक हुई कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया। शराब बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गए।
Read More : सांसदों की ‘चिकन करी’ को लगी ‘बिरला’ की नजर, गिरेगी 17 करोड़ की गाज
कार्रवाई में लगभग 350 पुलिस जवान और आबकारी विभाग के 3 दर्जन जवान शामिल रहे। 16 थानाधिकारी मौजूद रहे। 5 घंटे चली कार्रवाई में पुलिस ने गांव को घेरकर घर-घर तलाशी ली वहीं 9 जलती भट्टियों को भी तोड़ा गया है। अवैध शराब के कट्टे व केन बरामद की। ड्रोन कैमरे से गांव में नजर रखी गई। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 4500 लीटर वॉश नष्ट की। 55 लीटर हथकथ शराब जप्त की गई।अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट में 3 मामले दर्ज किए।
Read More : बड़ी खबर : JEE Main Entrance Exam 2021 का नहीं बदलेगा syllabus