Tauktae Cyclone : राजस्थान में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, नागौर में मकान ढहा, बेटे की मौत, मां-बेटियां गंभीर

जयपुर. गुजरात में तबाही मचाने के बाद ताउते चक्रवात मंगलवार रात राजस्थान में प्रवेश कर गया। बुधवार सुबह से ताउते जयपुर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग में असर दिखा रहा है। इन जिलों में सुबह से ही करीब 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। कोटा को छोड़कर बाकि जिलों में झमाझम बारिश हुई। अजमेर में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। सड़कें दरिया में तब्दील हो गई। वहीं, झीलों की नगरी उदयपुर में झीलों में पानी का स्तर बढ़ गया है। स्वरूप झीले के गेट खोल पानी की निकासी की गई। आसमान में बादल छाए रहने से मौसम सुहाना हो गया। भरी गर्मी में ठंडक होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

नागौर में मकान ढहा, बेटे की मौत, मां और दो बेटियां गंभीर घायल
तूफानी हवाओं के कारण नागौर जिले में एक मकान ढह गया। यह हादसा मेड़ता तहसील के इगासनी गांव में हुआ। मलबे में दबने से एक 8 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। जबकि, मां और 2 बेटियां गंभीर घायल हो गई। जिन्हें जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक डूंगरपुर के देवल, आसपुर, कानबा और उदयपुर के गोगुंदा, सरेरा और गिरवा में भी 100 से 144 एमएम के बीच पानी बरसा। वहीं, डूंगरपुर के वेंजा इलाके में सर्वाधिक 232 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
उदयपुर में पूरी रात खुले सरकारी ऑफिस, झीलों में बढ़ा जलस्तर
उयदपुर में मंगलवार रात तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। वहीं तेज आंधी से कई पेड़ टूट कर सड़कों पर गिर गए। चक्रवात से बने हालातों पर नजर रखने के लिए कई सरकारी कार्यालय पूरी रात खुले रहे। वहीं, झीलों में जल स्तर बढ़ गया। पिछोला झील का जलस्तर बढ़कर 8.4 फीट और फतेहसागर का 7.10 फीट पर पहुंच गया है। वहीं स्वरूप सागर झील से पानी की निकासी के लिए झील के गेट खोलने पड़े।

अजमेर में सड़कें बनी दरिया
अजमेर में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। दोपहर तक सड़कें दरिया बन गई। कईं इलाकों में पानी भर गया। जिससे आवाजाही अवरूद्ध हो गई। वहीं, निचले इलाकों के घरों में पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, लोगियां क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की दीवार ढ़ह गई। जिससे इलाके की बिजली गुल हो गई।
कोटा में भी दिखा चक्रवात का असर, झालावाड़ में गिरे ओल
शिक्षा नगरी के नाम विख्यात कोटा में भी चक्रवात का दिखा। यहां मंगलवार से ही आसमान में बादल छाए रहे। कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रही। बुधवार को भी यही स्थिति बनी रही। आज सुबह से ही तेज हवाएं चल रही है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। हालांकि, बीच-बीच में चंद पलों के लिए धूप भी निकलती रही। वहीं, बीती रात झालावाड़ में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। जिले के कई इलाकों में चने और बेर के आकार के ओले गिरे। कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ धराशाही हो गए।
आज क्या होगा
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि ताउते चक्रवात का आज यानी बुधवार को पूरे दिन उदयपुर, जोधपुर संभाग के अलावा जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा। इसके चलते बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर, जयपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर समेत अन्य जिलों में पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होगी। वहीं, तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। हालांकि चक्रवात का असर गुरुवार सुबह तक कम हो जाएगा।