राजस्थानः 67 आईएएस के तबादले, मंत्री ममता भूपेश के प्रमोटी आईएएस पति को मिली पोस्टिंग

– गहलोत सरकार ने तोड़ी ब्यूरोक्रेसी की परंपरा, पहली बार सीनियर करेगा जूनियर को रिपोर्ट
– टोंग और भरतपुर समेत 8 जिलों के कलेक्टर बदले, दो संभागीय आयुक्तों का भी तबादला

जयपुर. राजस्थान सरकार ने उपचुनावों के बीच ब्यूरोक्रेसी की परंपराओं को ताक पर रख गुरुवार रात 1 बजकर 25 मिनट पर 67 आईएएस अफसरों के तबादले कर डाले। चित्तौड़गढ़ एवं भरतपुर समेत 8 जिलों के कलेक्टर और दो संभागीय आयुक्तों का भी तबादला कर दिया। इसके साथ ही अन्य सेवाओं से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत किए गए महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के पति डॉ. घनश्याम को पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर लगाया है।

सरकार ने तोड़ी परंपराएं
राजस्थान में पहली बार ब्यूरोक्रेसी की परंपरा भी टूट गई। सूबे में पहली बार किसी सीनियर आईएएस को जूनियर के मातहत लगाया गया है। नई तबादला सूची के मुताबिक 1988 बैच के आईएएस सुबोध अग्रवाल को 1989 बैच के आईएएस अफसर और राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य के मातहत लगाया गया है। राजस्थान में अब तक यह परंपरा रही है कि किसी सीनियर अफसर को किसी जूनियर आईएएस के मातहत नहीं लगाया जाता। मुख्य सचिव बनाए जाने की स्थिति में सीनियर आईएएस को सचिवालय से बाहर तैनाती दे दी जाती है। इसी परंपरा को कायम रखने के लिए नवंबर 2020 में 1988 बैच के आईएएस सुबोध अग्रवाल को खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से हटाकर सचिवालय से बाहर पोस्टिंग दी गई थी। लेकिन, पांच महीने बाद उसी खान एवं पेट्रोलियम विभाग में उन्हें वापस फिर से तैनाती दी गई है।

READ MORE: बिना मास्क घूम रहे 13 लोगों का काटा चालान, 3 प्रतिष्ठान सीज, 5 हजार वसूला जुर्माना

कार्मिक विभाग ने देर रात तबादला सूची जारी कर इन अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी

० बाबूलाल मीणा-रजिस्ट्रार, राजस्व मंडल, अजमेर
० पीके गोयल -अध्यक्ष, इंदिरा गांधी नहर बोर्ड
० भास्कर ए सावंत- प्रमुख शासन सचिव, कृषि उद्यानिकी
० कुंजीलाल मीणा- प्रमुख शासन सचिव, यूडीएच एवं आवश्यक मंडल
० अजिताभ शर्मा- सीएमडी, जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड
० आलोक गुप्ता-प्रमुख शासन सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी
० गायत्री एस राठौड़- प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
० नारायण लाल मीणा- शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा
० केके पाठक- शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग
० रवि जैन -आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग
० समित शर्मा- शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
० पीसी किशन -शासन सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग
० सुरेश चंद गुप्ता-शासन सचिव, गृह विभाग
० जितेंद्र कुमार उपाध्याय- संभागीय आयुक्त, जयपुर
० दिनेश कुमार यादव- संभागीय आयुक्त, उदयपुर
० छगनलाल श्रीमाली- निदेशक, राजस्थान प्राच्य विद्या संस्थान
० सुधीर कुमार शर्मा-मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव
० नरेश कुमार ठकराल- विशिष्ट शासन सचिव, वित्त व्यय
० बाबूलाल मीणा -रजिस्टर, राजस्व मंडल अजमेर

READ MORE: बंद हुई एफसीआई की मशीनें तो बिरला ने अफसरों को फटकारा

० अभिषेक भगोतीया- आयुक्त, ईजीएस

० डॉ प्रतिभा सिंह- प्रबंध निदेशक, सिटी ट्रांसपोर्ट
० महेश चंद शर्मा- प्रबंध निदेशक, राज्य भंडारण निगम
० राजेंद्र भट्ट-आयुक्त, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
० महेंद्र सोनी- आयुक्त, परिवहन विभाग
০ शेली किशनानी- संयुक्त शासन सचिव, टी ए डी
० किशोर कुमार शर्मा- सदस्य राजस्व मंडल, अजमेर
० घनेद्र भान चतुर्वेदी- अतिरिक्त महानिदेशक, एचसीएम रीपा
० परमेश्वर लाल -संयुक्त शासन सचिव श्रम विभाग
० महावीर प्रसाद वर्मा- संयुक्त शासन सचिव न्याय विभाग
० विश्राम मीणा- सचिव राजस्थान मानवाधिकार आयोग
० नेहागिरी-रजिस्टर राजकीय विधि महाविद्यालय जोधपुर
० महेंद्र कुमार पारख-भू प्रबंध आयुक्त
० नलिनी कठोतिया- निदेशक आईसीडीएस
० सोहन लाल शर्मा -निदेशक राज्य कृषि विपणन
० शक्ति सिंह राठौड़- प्रबंध निदेशक राज्य वित्त निगम
০ प्रज्ञा केवलरामानी- आयुक्त टी ए डी उदयपुर
० अभिमन्यु कुमार- आयुक्त उद्यानिकी
० अनुपमा जोरवाल- संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग
० रुक्मणि रियार- अतिरिक्त आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो
० ओम प्रकाश कसेरा-प्रबंध निदेशक राज्य खान एवं खनिज निगम
० नथमल डिडेल- सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण
० पूजा कुमारी पार्थ -मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, माडा जयपुर
० श्वेता चैहान- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, माडा पाली
० उत्सव कौशल -अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर
० अवधेश मीणा- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, माडा जैसलमेर

READ MORE: कोरोना : राजस्थान के 8 जिलों में हालात खौफनाक, 24 घंटे में 12 मौत, कोटा में 210 पॉजिटिव

० अक्षय गोदारा- आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण

० डॉ. गौरव सैनी -मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, माडा अजमेर
० देवेंद्र कुमार- संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग
० श्रीनिधि बीटी- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, झालावाड़
० डॉक्टर सौम्या झा- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, टोंक
० अतुल प्रकाश-उपखंड अधिकारी, पाली
० अभिषेक सुराणा-उपखंड अधिकारी, माउंट आबू
० देशलदान -उपखंड अधिकारी, पाली
० रामप्रकाश- उपखंड अधिकारी, ब्यावर
० अपर्णा गुप्ता- उपखंड अधिकारी, गिर्वा उदयपुर
० डॉ. घनश्याम- निदेशक पंचायती राज
० सीताराम जाट-संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग
० हेमपुष्पा शर्मा- सयुंक्त शासन सचिव वित्त व्यय
० शरद मेहरा- अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग के पद तबादला किया गया है।

READ MORE: शिक्षक को पानी मांगना पड़ा भारी, नौकरी ही नहीं इज्जत भी लग गई दांव पर

इन जिलों के कलक्टर बदले

० कुमारी रेणु जयपाल- जिला कलक्टर, प्रतापगढ़
० हरदेश कुमार जिला कलक्टर, बाड़मेर
० हिमांशु गुप्ता- जिला कलक्टर, भरतपुर
० मेघराज सिंह रतनू- जिला कलक्टर, हनुमानगढ़
० नम्रता वृष्णी- जिला कलक्टर, जालोर
० चिन्मयी गोपाल-जिला कलक्टर, टोंक
० जाकिर हुसैन -जिला कलक्टर, श्रीगंगानगर
० ताराचंद मीणा -जिला कलक्टर, चित्तौड़गढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!