वीकेंड कर्फ्यू: सोमवार सुबह तक न निकलें घर से बाहर, इन्हें मिली छूट

  • तीसरी लहर के बीच पहला वीकेंड कर्फ्यू, दूध, सब्जी, दवा दुकानें और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे  
  • रविवार को सभी बाजार, दुकानें, शॉपिंग मॉल, जिम, क्लब बंद रहेंगे

TISMedia@Kota कोरोना की तीसरी लहर के बीच राजस्थान में शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक पहला वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। संडे कर्फ्यू में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा।

यह भी पढ़ेंः Kota: छात्रा के सुसाइड का दहलाने वाला VIDEO, 5वीं मंजिल से लगाई छलांग 

आम जरूरत की चीजें मिलेंगी 
संडे कर्फ्यू में आम जरूरत की चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। इसके अलावा छूट वाली कैटेगरी को छोड़कर सभी बाजार, दुकानें, शॉपिंग मॉल, जिम, क्लब बंद रहेंगे। दूध की दुकानें, डेयरी बूथ, फल-सब्जी दुकानें, किराना की दुकानें खुली रहेंगी। आम जरूरत की दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी। लगातार प्रोडक्शन वाली फैक्ट्रियां, नाइट शिफ्ट वाली फैक्ट्रियां, आईटी, टेलीकॉम सेवाएं, मेडिकल दुकान, शादी समारोह, इमरजेंसी सेवाओं वाले ऑफिस, माल लाने-ले जाने वाले सभी वाहनों के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को छूट रहेगी। वैक्सीनेशन के लिए आने-जाने वालों को छूट रहेगी। मेडिकल सेवाओं से जुड़े ऑफिस कर्फ्यू के दायरे से बाहर रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः राजस्थान: 9676 नए कोविड पॉजिटिव, कोटा में मिले 394 

प्रदेश के सेंचुरी और टाइगर रिजर्व भी बंद रहेंगे
वीकेंड कर्फ्यू के दिन प्रदेश भर के सेंचुरी और टाइगर रिजर्व और सफारी भी बंद रहेंगे। वन विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। जयपुर में लेपर्ड सफारी और नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क बंद रहेंगे। इसके अलावा संडे कर्फ्यू में छूट की कैटेगरी बनाई है। स्ट्रीट वेंडर्स, थड़ी-ठेले वालों को छूट नहीं दी गई है। संडे कर्फ्यू में स्ट्रीट वेंडर्स सामान नहीं बेच सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः UP Candidate List 2022: भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा ने किसे बनाया है प्रत्याशी, पढ़िए सभी पार्टियों की पूरी लिस्ट

घर से बाहर निकले तो होगी कार्रवाई
वीकेंड कर्फ्यू में इमरजेंसी को छोड़ घर पर रहने की ही हिदायत दी गई है। बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस महामारी एक्ट में कार्रवाई करेगी। गाइडलाइन में इसका प्रावधान है। पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर लोगों से घरों में रहकर सहयोग करने की अपील की है। एक्सपर्ट‌स का सुझाव है कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए मिनी लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध कारगर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: भाजपा ने अब तक काटा 20 विधायकों का टिकट, पढ़िए किसे मिला मौका?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!