एकेटीयू की पहल: कॉलेज देंगे फ्री में जिला प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की इस संकट की घड़ी में अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय प्रदेश की मदद के लिए आगे आया। कोविड महामारी के चलते हो रही ऑक्सीजन की कील्लत को दूर करने के लिए एकेटीयू के कॉलेज उनकी लैब के ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर जिला प्रशासन और अस्पतालों को फ्री में देंगे।

एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों से उनकी लैब में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को फ्री में उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा। ऑक्‍सीजन की कमी दूर करने के लि‍ए जनहित में लिए इस फैसले की उप मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने भी प्रशंसा की।

READ MORE: कोरोना का कोहराम: एक दिन में नए संक्रमण के टूटे सारे रिकॉर्ड, 4 लाख के पार नए पॉजिटिव

कॉलेजों को यह लिखा पत्र
एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक ने कॉलेजों को लिखे पत्र में कहा कि हमारा देश कोविड से लड़ रहा है। ऐसे में हम सभी को अपने सम्पूर्ण प्रयास करते हुए देश एवं प्रदेश को ऐसे संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए जिससे इस महामारी से लड़ने में सहायता प्राप्त हो सके।
महामारी के इस दूसरे दौर में अस्पतालों में ऑक्सीज़न की खपत बढ़ गई है। मरीजों को तात्कालिक आधार पर ऑक्सीज़न उपलब्ध कराना प्राथमिक आवश्यकता हो गई है। हमें इस प्रकार के प्रयास करने होंगे कि अस्पतालों और चिकित्सकों को इलाज उपलब्ध कराने में सहूलियत हो सके।

जो संस्थान अभियांत्रिकी या फार्मसी पाठ्यक्रम संचालित कर रहे है और उनकी रसायन विज्ञान की लैब में इस प्रकार के उपकरण उपलब्ध हैं जो ऑक्सीज़न उत्पादन में सहायक हो सकते हैं या फिर जो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं, उन्हें पास के जिला अस्पतालों, जिला प्रशासन को तत्काल उपलब्ध कराएं।

READ MORE: कोरोना काल में दर्द बांटे, जनता को लूटे-छले नहीं

लैब में मौजूद खाली ऑक्सीज़न सिलेंडरों को जिलाधिकारियों को बिना किसी भुगतान के फ्री में उपलब्ध कराएं। साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता संस्थान की ओर से कोविड केयर सेंटरो को कराई जाए।

कॉलेजों की प्रत्येक गतिविधि को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अंकित किया जाएगा। उन्होंने कॉलेजों से अनुरोध किया है कि सभी कॉलेज देश को इस महामारी से लड़ने मे सहायता प्राप्त करे। सभी कॉलेज कोविड महामारी से लड़ने में एक साथ कदम मिलाकर चलें और अपनी सहायता भी उपलब्ध कराए।

डिप्टी सीएम ने ट्वीट के जरिए प्रशंसा की
उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक के इस कदम की ट्वीट के जरिए प्रशंसा की। उन्होंने लिखा कि अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों से अपनी प्रयोगशालाओं में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को मुफ्त उपलब्ध कराने के संबंध में अपील की है। यह जनहित में आवश्यक एवं सराहनीय क़दम है, मैं कुलपति के इस आग्रह का जनहित में स्वागत करता हूं।

756 कॉलेज एकेटीयू से संबद्ध है
अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के पूरे उत्‍तर प्रदेश में करीब 756 सरकारी व निजी तकनीकी, प्रबंधन और फार्मसी कॉलेज स्‍थ‍ित है। इनमें बीटेक, एमटेक, बीफार्मा, एमबीए, एमसीए, बीआर्क और बीएचसीएमटी जैसे कोर्स कराएं जाते है।

READ MORE: मंथन: आस्ट्रेलिया से लें सबक, लॉकडाउन और सख्ती बढ़ाना ही कोरोना चेन तोड़ने का विकल्प

प्रदेश भर के तमाम जिलों में मिल सकेगी मदद
एकेटीयू के कॉलेज पूरे प्रदेश भर के कई जिलों में फैले हुए है। ऐसे में कुलपति विनय पाठक के इस फैसले से प्रदेश के तमाम जिलों में ऑक्‍सीजन की कमी दूर करने में मदद मिल सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!