UP Election Phase 2 Live Update: सुबह 9 बजे तक यूपी में 9.45 फीसदी वोटिंग

TISMedia@Bareilly 14 फरवरी को यानि आज सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में दूसरे चरण का मतदान जारी है। बूथों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी लाइन लगीं हैं। सुरक्षा भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यहां पढ़िए हर पल का अपडेट…

10:00 AM 14-FEB-2022
यूपी में 9.45 फीसदी मतदान
अमरोहा में सुबह 9 बजे तक 7.65 फीसदी मतदान हुआ।
बरेली में सुबह 9 बजे तक 8.31 फीसदी वोटिंग हुई
बिजनौर में सुबह 9 बजे तक 10.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
बदायूं में सुबह 9 बजे तक 9.18 प्रतिशत मतदान हुआ
मुरादाबाद में सुबह 9:00 बजे तक 9.86 फीसदी वोट पड़े।
रामपुर में सुबह 9 बजे तक 8.27 फीसदी मतदान हुआ।
सहारनपुर में सुबह 9 बजे तक 9.70 प्रतिशत वोट पड़े
यूपी के संभल जिले में सुबह 09:00 बजे तक 10.76 फीसदी मतदान हुआ।
शाहजहांपुर में सुबह 9 बजे तक 9.17 प्रतिशत वोटिंग हुई

09:58 AM, 14-FEB-2022
रामपुर से नौ बजे तक 8.27 फीदसी मतदान
स्वार 7.39 %
चमरौआ 11.05%
बिलासपुर 10.02
रामपुर 6.2%
मिलक 7.03%

09:53 AM, 14-FEB-2022
बरेली में सुबह 9 बजे तक 8.31 फीसदी मतदान
बहेड़ी – 9.5 फीसदी
मीरगंज – 9.3 प्रतिशत
भोजीपुरा – 7.38 फीसदी
नवाबगंज – 8.0 प्रतिशत
फरीदपुर – 9.0 फीसदी
बिथरीचैनपुर – 7.25 प्रतिशत
बरेली – 6.2 फीसदी
कैंट – 8.4 प्रतिशत
आंवला -8.4 फीसदी

अमरोहा में 9 बजे तक 7.65 प्रतिशत मतदान
अमरोहा जिले में सुबह 9 बजे तक 7.65 प्रतिशत वोटिंग हुई।
अमरोहा में 6.4 प्रतिशत
धनौरा में 7.2 फीसदी
हसनपुर में 9.5 प्रतिशत
नौगवां सादत 7.5 फीसदी मतदान हुआ है।

09:41 AM, 14-FEB-2022
यूपी के संभल जिले में सुबह 09:00 बजे तक 10.76 फीसदी मतदान हुआ।
यूपी के संभल जिले में 10.76 फीसदी मतदान
संभल:-09.81 फीसदी
असमोली:-12.5 प्रतिशत
गुनौर:-10.31 फीसदी
चंदौसी:-7.5 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान
सबसे बड़ा मुकाबला आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) के लिहाज से देखने को मिल सकता है क्योंकि यूपी की 55 सीटों के लिए दूसरे चरण में 9 जिलों में वोटिंग शुरू हो गई है. इन सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक होने के चलते इस चरण को सत्ताधारी भाजपा के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में 60.17 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में आज 14 फरवरी को दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चरण में 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में आज शाम कैद हो जाएगा.

दांव पर है दिग्गजों की प्रतिष्ठा
इस दूसरे चरण की कुछ व‍िधानसभा सीटें चुनाव से पूर्व ही हॉट सीट बनी हुई हैं ज‍िसमें नकुड़, चंदौसी, स्वार, टांडा, रामपुर और शाहजहांपुर शाम‍िल है. इन सीटों पर खड़े उम्‍मीदवार यूपी के राजनीत‍ि के स‍ियासी सूरमा रहे हैं और सपा से लेकर भाजपा तक के नेताओं के लिए आज दूसरे चरण का मतदान महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस चरण में दिग्गज नेताओं की बात करें तो योगी कैबिनेट के मंत्री सुरेश खन्‍ना शाहजहांपुर से चुनौवी मैदान में हैं. वहीं रामपुर की सीट से सपा के कद्दावर नेता आजम खान और नकुड़ सीट से धर्म पाल सैनी को भी सपा ने मैदान में उतारा है. वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम और भाजपा की तरफ से गुलाब देवी की किस्मत भी इस चरण की वोटिंग में ही दांव पर लगी है.

उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए मतदान शुरू
इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. साथ ही पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (AAP) यहां तीसरी ताकत बनने के प्रयास कर रही है. यहां भी विधानसभा की 70 सीटों के लिए सुबह से मतदान शुरू हो गया है. वहीं कोविड महामारी के कारण राज्य में चुनाव आयोग द्ववारा भी बूथों की संख्या बढ़ाई गई है. उत्तराखंड में एक ही दिन में सभी सीटों के लिए वोटिंग हो रही है.

गोवा की सभी सीटों पर वोटिंग
वहीं Goa Election 2022 के लिहाज से भी आज की दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए भी आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. यहां मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी और टीएमसी के कारण दोनों ही मुख्य दलों का खेल खराब हो सकता है. राज्य के महत्वपूर्ण राजनीतिक चेहरों की बात करें तो इनमें मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (Digambar Kamat), पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (बीजेजी), लक्ष्मीकांत पारसेकर, पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई (जीएफपी) सुदीन धवलीकर (एमजीपी), पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और आप के मुख्यमंत्री चेहरा अमित पालेकर शामिल हैं. गोवा में कुल 11 लाख से ज्यादा मतदाता हैं जो आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसके साथ ही इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगी और फैसले की घड़ी 10 मार्च को होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!