#Health_Tip: डायबिटीज से लेकर फंगल इंफेक्शन तक तेजपत्ता के इतने फायदे, जानकर रह जाएंगे आप हैरान
TISMedia@Health. कोटा. अक्सर आप ने तेज पत्ते का इस्तेमाल अपने घर में होता देखा होगा। तेज पत्ते का इस्तेमाल ज्यादातर भारतीय पकवानों में किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि तेज पत्ते का सेवन हो सकता है डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण। मसाले के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली इन पत्तियों में कई औषधीय गुण पाए जाते है। डायबिटीज में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में तेज पत्ता बहुत फायदेमंद माना जाता है। ये हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका नियमित सेवन ब्लड शुगर कंट्रोल में रखने के साथ पाचन को बेहतर बनाने का भी काम करता है।
तेज पत्ते में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते है। साथ ही इसमें कॉपर, पोटैशियम, कैल्शियम, गैगनीज, सेलेनियम और आयरन जैसे पोषक तत्व भी मौजूद होते है। काफी कम लोगों को पता होगा कि तेज पत्ता ना सिर्फ खाने का स्वाद और खुशबू बढ़ाता है, बल्कि हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। चलिए आज हम आपको बताते है तेज पत्ते का सेवन करने के फायदों के बारे में।
READ MORE: #Health_Tip: कई परेशानियों से मिल जाएगा निजात, बस ऐसे करें फिटकरी का इस्तेमाल
तेज पत्ते के फायदे
ब्लड शुगर करें कंट्रोल
तेज पत्ते का सेवन हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है। कई शोधकर्ता बताते है कि इसका नियमित सेवन करने से इंसुलिन के स्तर में सुधार होता है। इसके सेवन से व्यक्ती के रक्त में ग्लूकोज की मात्रा घट सकती है जिससे डायबिटीज में मदद मिल सकती है। तेज पत्ते का सेवन डायबिटीज के मरीजों की इंसुलिन की बढ़ती-घटती मात्रा को रेग्युलेट करने में भी मदद करता है। एक्सपर्ट डायबिटीज मरीजों को तेज पत्ते का नियमित सेवन करने की सलाह देते है।
आंखों और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद
तेज पत्ते में पाए जाने वाले विटामिन इम्यूनिटी को मजबूत करने और आंखों की समस्याओं से राहत देने में सहायक होते है। तेज पत्ते में विटामिन ए और सी मौजूद होता है। जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते है। विटामिन ए आंखों की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है और विटामिन सी हमारी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम करता है।
पाचन होगा मजबूत
तेज पत्ते का सेवन पाचन तंत्र को मजबूत बनाने मे कारगर माना जाता है। तेज पत्ते का खाने में इस्तेमाल करने से अपच जैसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आप तेज पत्ते का सूप, चावल, पुलाव या दाल आदि में इस्तेमाल कर अपनी डाइट में शामिल कर सकते है।
दर्द, सूजन से मिलेगा आराम
अगर आप भी शरीर में दर्द और सूजन से परेशान है तो तेज पत्ते का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसका सेवन शरीर में सीओएक्स-2 नामक एंजाइम की गतिविधि को रोकने में मदद कर सकता है। इस एंजाइम के कारण शरीर में सूजन बढ़ती है। तेज पत्ते में मौजूद सिनेओल नामक तत्व सूजन से लड़ता है।
READ MORE: #Health_Tip: छोटे से नींबू के बड़े फायदे, जान कर हैरान रह जाएंगे आप, आज से करें डाइट में शामिल
फंगल इन्फेक्शन से बचाव
तेज पत्ते में भरपूर मात्रा में एंटीफंगल गुण मौजूद होते है। जो फंगल इंफेक्शन से निजात दिलाने में फायदेमंद हो सकते है। तेज पत्ता त्वचा संबंधी फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है। जो लोग स्किन इंफेक्शन से परेशान रहते है, उन्हें तेज पत्ते को जरूर अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।