#राजस्थानः अब 21 जिलों में चुनी जाएगी गांव की सरकार, कोटा में नहीं होगा चुनाव
कोटा. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम चुनावों के बाद सूबे में पंचायत समिति और जिला प्रमुख के चुनावों की घोषणा कर दी है। हालांकि कोटा समेत प्रदेश के 12 जिलों में चुनाव नहीं होंगे। इन जिलों में पंचायत समितियों के पुनर्गठन और आरक्षण का मामला अदालत में लंबित है।
राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार दोपहर को अचानक पंचायत व जिला परिषद चुनाव की घोषणा कर दी। आयोग ने फिलहाल बूंदी, झालावाड़, अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, राजसमंद, सीकर, टोक, पाली, प्रतापगढ़ और उदयपुर सहित प्रदेश के 21 जिलों में चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित किया है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही इन जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है।
Read More: कोरोना की चपेट में आया रावण हुआ बौना, कोटा दशहरा मेला निरस्त
चार चरणों में होंगे चुनाव
निर्वाचन विभाग के सचिव अशोक कुमार जैन की ओर से जारी चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव चार चरणों में होंगे। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 4 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 9 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। जबकि दावेदार 11 नवंबर को नाम ले सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। पहले चरण का मतदान 23 नवंबर, दूसरे का 27 नवंबर, तीसरे का एक दिसंबर और चौथे का 5 दिसंबर को होगा। सभी जिलों में मतगणना एक साथ एक ही दिन 8 दिसंबर को कराई जाएगी। जबकि जिला प्रमुख व पंचायत समिति प्रधान का चुनाव 10 दिसंबर को और 11 दिसंबर को उपजिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव होगा।
Read More: कोटा निगम चुनाव: बागी हुए बेकाबू, सियासी सूरमाओं के माथे पर पड़ा बल
2.41 करोड़ से ज्यादा मतदाता
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक 21 जिलों के 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों को चुनने के लिए 2 करोड़ 41 लाख 87 हजार 946 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 7:30 से शाम 5 बजे होगा।