कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: बिहार से कोटा पहुंचा फर्जी परीक्षार्थी पुलिस के हत्थे चढ़ा
कोटा. राजस्थान में आयोजित की जा रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी नकल गिरोह पर लगाम कसने के लिए प्रदेश की पुलिस ने माकूल बंदोदस्त किए हैं। इसी का नतीजा है कि राजधानी जयपुर में एक दर्जन से अधिक फर्जी परीक्षार्थियों को दबौचा था। इसी तरह बिहार से परीक्षा देने कोटा आया फर्जी परीक्षार्थी रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है।
Read More: घर के बाहर से लग्जरी कार चोरी, फास्टैग के मैसेज से चला पता
पुलिस के अनुसार बामनवास निवासी रामविलास गुर्जर असली परीक्षार्थी है, जिसे अनंतपुरा थाना क्षेत्र के मां भारती टीटी कॉलेज में बने परीक्षा केन्द्र पर 6 नवंबर को परीक्षा देनी थी। वो परीक्षा देने नहीं आया और उसकी जगह बिहार निवासी दीपक शुक्ला को परीक्षा देने आया।
Read More: हत्या का सनसनीखेज खुलासा: 10 किलो के पत्थर से सिर कुचला, फिर खून से सनी लाश के पास सो गया
परीक्षा केन्द्र पर मौजूद पुलिस जाब्ते ने जब आधार कार्ड से फोटो मैच किया तो उसे एक तरह कर दिया। फिर, उसके पास मौजूद रामविलास के परमिशन लेटर से संदेह हुआ तो सख्ती से पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने रामविलास की जगह परीक्षा देने आने की बात स्वीकार ली। इस पर दीपक को गिरफ्तार कर असली परीक्षार्थी रामविलास की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल वह फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।