Tauktae Cyclone : राजस्थान के 5 जिलों में झमाझम बारिश, 2 जिलों में घर से बाहर न निकलने की हिदायत
जयपुर. अरब सागर में उठे ताउते चक्रवात ने गुजरात में जमकर तबाही मचाई। बस्तियां तबाह हो गई। कई जगहों पर इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई और कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ जड़ से उखड़ कर रास्तों पर आ गिरे। कई जगहों पर सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी है। गुजरात में तबाही मचाने के बाद ताउते अब राजस्थान की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान जालौर के भीनमाल और सिरोही के मध्य से गुजरेगा। आबू रोड, पाली,बाड़मेर जिले में भारी बारिश होगी।
राजस्थान में छाए बादल
ताउते चक्रवात के कारण मंगलवार को राजस्थान के सभी 33 जिलों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। वहीं, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में आज सुबह रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है। डूंगरपुर, बांसवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रशासन ने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है। वहीं, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तूफान से निपटने की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
ताउते तूफान के चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रेड, ऑरेंज व यलो कार्ड जारी किए हैं। इसमें डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर व पाली में सबसे अति भारी बारिश और तेज हवाओं के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, जयपुर, चित्तौड़, बांसवाड़ा, अजमेर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, दौसा, अलवर, नागौर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक में तेज बारिश व 60 किमी से हवाएं चलने के साथ ही आरेंज अलर्ट जारी किया है। धौलपुर, झालावाड़, बारां, भरतपुर, बूंदी, करौली, कोटा में 40-50 किमी से हवाएं और तेज बारिश के कारण यलो अलर्ट जारी किया है।
इन 5 जिलों में हो रही झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार तूफान मंगलवार दोपहर बाद राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र से प्रवेश करेगा। जिसकी वजह से उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, पाली और जालौर में तेज 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही तेज बारिश भी होगी। लेकिन, सुबह से ही जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, सिरोही में झमाझम बारिश हो रही है। यही स्थिति अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, अलवर में बनी हुई है। जबकि इससे पहले सोमवार देर रात उदयपुर, पाली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में कई जगह तेज हवा के साथ बारिश हुई।
इन 2 जिलों में लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत
ताउते चक्रवात का सबसे ज्यादा असर डूंगरपुर व बांसवाड़ा में देखने को मिलेगा। यहां दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने भी मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तैयारियां पूरी कर ली है। साथ ही लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।
इन जिलों में 200 मिमी से ज्यादा होगी बारिश
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि चक्रवात का आज सबसे ज्यादा असर उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में देखने को मिलेगा। उदयपुर संभाग के डूंगरपुर, बांसवाड़ा क्षेत्र में 200 मिमी या उससे ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा चित्तौडगढ़़, पाली, सिरोही, जालौर में भी भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं, चक्रवात का रुख जब दक्षिण-पूर्व की तरफ बढ़ेगा तो अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में 19 मई को तेज बारिश होने की संभावना है। हालांकि 20 मई बाद चक्रवात कमजोर पड़ जाएगा।