जेईई-मेन-फरवरी-2021: फिर बुलंद हुआ कोटा का झंडा, 14 राज्यों में एलन के स्टूडेंट्स रहे टॉपर
100 पर्सेन्टाइल टॉप 6 में 4 एलन क्लासरूम स्टूडेंट्स
tismedia.in@कोटा. जेईई मेन फरवरी 2021 परीक्षा में कोटा के कोचिंग संस्थानों ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने 14 राज्यों में टॉप किया है। इतना ही नहीं शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले छह विद्यार्थियों में से चार अकेले एलन करियर इंस्टीट्यूट के हैं।
#WatchVideo: जेईई मेन फरवरी 2021 के टॉपर्स की जुबानी सुनिए उनकी सफलता की कहानी
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एनटीए द्वारा पूरे देश में छह स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया, जिनमें चार एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। इसमें सिद्धान्त मुखर्जी, साकेत झा, गुरम्रित सिंह व अनंत कृष्णा किदाम्बी शामिल है। इनमें से सिद्धान्त मुखर्जी ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ-साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त हुए हैं, जो कि परफेक्ट स्कोर है तथा महाराष्ट्र स्टेट भी टॉप किया है।
#Read_More: JEE Main 2021: Allen का फिर बजा डंका, 6 में से 4 टॉपर एलन के
स्टेट टॉपर्स ने मचाया धमाल
एनटीए ने 41 स्टेट टॉपर्स की सूची भी जारी की है। जिसमें 14 स्टेट टॉपर्स सिर्फ एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से है। इसमें 10 क्लासरूम तथा 4 डीएलपी कोर्स के विद्यार्थी हैं। एलन के सिद्धान्त मुखर्जी ने महाराष्ट्र, सिद्धार्थ गुप्ता ने हरियाणा, शोविक डे ने मेघालय, यश कुमार ने झारखंड, अंतरीक्ष गुप्ता ने मध्यप्रदेश, उधव वर्मा ने कर्नाटका, सौम्यदीप पॉल ने आसाम, साकेत ने राजस्थान, अयोन घोष ने छत्तीसगढ़, दानिश झांझी ने पंजाब, श्रिया तिवारी ने दादर नागर हवेली, गुरामिश्र ने चंडीगढ़ तथा अनन्तकृष्ण किदांबी ने गुजरात तथा निहित अग्रवाल ने (आउटसाइड इंडिया) में टॉप किया है। इसमें शोविक दे, यश कुमार, उधव वर्मा और निहित अग्रवाल दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं। शेष सभी क्लासरूम स्टूडेंट हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है।
#Read_More: कोटा में नोटों की गड्डियों के बाद अब मिली चांदी की सिल्लियां
6 लाख 20 हजार 978 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि देश-विदेश के 331 शहरों के 828 केन्द्रों पर यह परीक्षा हुई। इसमें विदेश के नौ कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शरजहां, सिंगापुर व कुवैत भी शामिल है। परीक्षा के लिए 6 लाख 52 हजार 627 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 6 लाख 20 हजार 978 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इसमें सामान्य श्रेणी के 2 लाख 71431, सामान्य ईडब्ल्यूएस के 61504, ओबीसी एनसीएल के 2 लाख 11 हजार 588, एससी के 53940, एसटी के 20833, शारीरिक विकलांग श्रेणी के 1682 स्टूडेंट्स शामिल रहे। परीक्षा में 4 लाख 35 हजार 402 छात्र तथा 1 लाख 85 हजार 574 छात्राएं व 2 ट्रांसजेंडर शामिल हुए। जेईई-मेन-2021 फरवरी माह में 23 से 26 फरवरी के मध्य हुई। जारी किए गए परिणामों में जेंडरवाइज सूची जारी की गई, जिसमें मेल-फीमेल के 10-10 टॉपर्स जारी किए गए। फीमेल टॉपर्स में सर्वाधिक एनटीए स्कोर 99.9990421 रहा एवं मेल में यह एनटीए स्कोर 100 रहा। जारी किया गया एनटीए स्कोर 7 डेसीमल में पर्सेन्टाइल प्रत्येक स्टूडेंट के स्वयं के परीक्षा सेशन में कुल बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या एवं उस सेशन में उस स्टूडेंट के प्राप्त किए गए रॉ स्कोर के बराबर एवं उससे कम रॉ स्कोर वाले स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर निकाली जाती है। यह पर्सेन्टाइल नियम कुल औसतन प्राप्तांकों पर लागू होता है और साथ ही प्रत्येक सब्जेक्ट मैथ्स, फिजिक्स एवं कैमिस्ट्री के प्राप्तांकों पर भी लागू होता है।