सरकार के 20 लाख डकार 6 साल से कर रहे थे मौज, एसीबी के हत्थे चढ़े तो पहुंच गए जेल

– बमुलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में गबन का मामला

– कैशियर और 2 व्यवस्थापक गिरफ्तार

– चौथा आरोपी शाखा प्रबंधक फरार

कोटा. इटावा क्षेत्र की बमुलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में 6 साल पहले हुए सरकारी राशि के गबन के मामले में एसीबी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें मंगलवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं, मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Read More: खाकी और खनन माफिया गठजोड़ का खुलासा: थानाधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

बारां एसीबी निरीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि कोटा जिले के इटावा तहसील की बंबुलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में 2014 में 20 लाख रुपए का गबन किया गया था। उस समय तत्कालीन व्यवस्थापक मूलचंद गुप्ता, सह व्यवस्थापक रामप्रसाद नागर, मैनेजर नगेंद्र गुप्ता और कैशियर मुकेश मीणा को आरोपी बनाया था। मामले की जांच चल रही थी। मामला सही पाए जाने पर तत्कालीन व्यवस्थापक मूलचंद गुप्ता, सह-व्यवस्थापक रामप्रसाद नागर और कैशियर मुकेश मीणा को गिरफ्तार किया है। जबकि, जयपुर निवासी मैनेजर नगेंद्र गुप्ता फरार है।

Read More: BJP के पूर्व विधायक को 3 साल की जेल, एसडीएम पर तानी थी रिवॉल्वर

इन आरोपियों ने सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करके सरकारी राशि को स्वयं के उपयोग में लिया था। कैशियर मुकेश मीणा ने एक लाख रुपए का फर्जी भुगतान किया था। जबकि यह राशि ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य और ग्राहक किसानों को देनी थी। यह समिति सदस्य व ग्राहक किसान सदस्यता शुल्क देकर ग्राम सेवा सहकारी समिति से जुड़े थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं, चौथे आरोपी शाखा प्रबंधक नरेंद्र फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Read More: मंत्री की बहू भी नहीं बचा पाई जेकेलोन अधीक्षक की कुर्सी, दफ्तर में टांगकर रखते थे धारीवाल की तस्वीर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!