VIDEO : मौत पर सियासत : जब तक होती रहेगी बच्चों की मौत, हम करते रहेंगे ‘राजनीति’

– भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने किया जेकेलोन अस्पताल का निरीक्षण
– विधायकों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

कोटा. जेकेलोन अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद शहर से लेकर सूबे और केंद्र तक सियासी पारा चढ़ चुका है। सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से बयानबाजी जारी है। इसके बावजूद क्या अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हुआ, इसका जवाब शनिवार को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने निरीक्षण के दौरान ही दे दिया। वहीं, भाजपा का 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दोपहर एक बजे करीब जेकेलोन अस्पताल पहुंचा। जिन्हें पीआईसीयू के बाहर गंदगी मिली। इस पर विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नाराजगी जताते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस दुलारा से पूछा- क्या यह सफाई है?, गंदगी के बीच बच्चों को इंफेक्शन का खतरा नहीं? उन मां का दर्द समझिए, जिन्होंने अपने बच्चे खोए हैं। इस पर डॉ. दुलारा जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि 4 यूनिट पर 1 एसोसिएट्स प्रोफेसर है। ये सही नही हैं। अधीक्षक साहब भगवान के लिए व्यवस्था सुधारिए।

Read More: जेकेलोन हॉस्पिटल पर अब जादू-टोने का साया, धड़ल्ले से चल रहा अंधविश्वास का खेल

नहीं बदले हालात
राठौड़ ने कहा कि जेके लोन अस्पताल में हालात एक साल पहले जैसे थे, वैसे ही अभी बने हुए हैं। पिछले साल भी यहां बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई थी। तब चिकित्सा मंत्री ने हालात बेहतर बनाने का आश्वासन दिया था, जो अब तक अधूरा है।

चिकित्सा मंत्री दें इस्तीफा

चिकित्सा मंत्री बड़े-बड़े वादे कर गए हैं। जबकि, एक भी काम पूरा नहीं हुआ। बच्चों की मौत चैप्टर चौक के कारण हो रही है, यह इंफेक्शन के चलते हो रहा है। रिपोर्टों में भी अस्पताल प्रबंधन लीपापोती कर रहा है। एमसीआई के नियमानुसार स्टाफ कम है। तीमारदारों की सुनवाई नहीं होती। बच्चों की मौत के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री को संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

Read More: बिफरी बेनीवाल : मेरे सामने ऐसी गंदगी तो फिर पीछे क्या होता होगा?

लेबर रूम व बाथरूम में गंदगी, दीवारों में सीलन
दौसा सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि लेबर रूम में गंदगी है। बाथरूम की सफाई नहीं हो रही। सीलन हो रही है जो सालभर पहले भी थी। लेबर रूम में कई उपकरणों पर जंग लगे हैं। साफ सफाई का ध्यान बिलकुल भी नहीं रखा जा रहा। मीणा ने कहा कि ब्रॉडडेड 3 नवजातों की मौत कैसे हुई? दूध फेफड़ों में कैसे गया?, इसका कोई जवाब नहीं है। वहीं, इस मामले में कांग्रेस की तरफ से भाजपा पर राजनीति के आरोप पर मीणा ने कहा कि बच्चे मरते रहेंगे तो, हम चुप नही रहेंगे। एक नहीं, सौ बार राजनीति करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!