कोटा मेडिकल कॉलेज में दवा घोटाला: एसीबी ने तत्कालीन इंचार्ज, दो फार्मासिस्ट सहित सप्लायर्स पर दर्ज किया मुकदमा

कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज के ड्रग वेयर हाउस में 4 साल पहले हुए दवा घोटाले के मामले में कोटा एसीबी ने शुक्रवार को तत्कालीन ड्रग वेयरहाउस इंचार्ज डॉ. महेंद्र त्रिपाठी, फार्मसिस्ट राकेश मेघवाल, मुकेश मीणा व ड्रग सप्लायर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डॉ. महेंद्र त्रिपाठी वर्तमान में बूंदी में एडिशनल सीएमएचओ पद पर कार्यरत हैं। जबकि, फार्मासिस्ट राकेश झालावाड़ जिले के असनावर सीएचसी में तैनात है। वहीं, दूसरा फार्मासिस्ट मुकेश सवाईमाधोपुर जिले की पीएचसी में कार्यरत है।

VIDEO : बदले की आग: दुश्मनों को ठिकाने लगाने हथियारों का जखीरा लेकर पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने दबोचा

एसीबी के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि वर्ष 2016 में प्रिगाबालिन दवा घोटाले की शिकायत एसीबी मुख्यालय को की गई थी। जिस पर 26 दिसम्बर 2018 को प्राथमिक जांच दर्ज की गई थी। औषधि नियंत्रण संगठन की जांच में यह दवा अमानक पाई गई थी। जिस पर मुख्यालय ने प्राथमिक जांच दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में कोटा मेडिकल कॉलेज के ड्रग वेयर हाउस को हिमाचल की कंपनी मेडिपोल ने 16 हजार प्रीगाबालिन कैप्सूल सप्लाई किए थे। आरएमएससीएल ने अनुबंधित लैब से इसकी जांच कराई तो प्रीगाबालिन की जगह गामापेंटिन के कंटेंट मिले और सैंपल को लैब ने पूरी तरह स्पूरियस करार दिया। इस पर आरएमएससीएल ने लीगल कार्रवाई के लिए राज्य के ड्रग कंट्रोलर को दवा सैंपल कलेक्ट करने को कहा। डीसी के निर्देश पर कोटा के ड्रग इंस्पेक्टर ने कोटा मेडिकल कॉलेज ड्रग वेयर पहुंचकर दवा के सैंपल लिए। कुछ दिनों बाद रिपोर्ट मिली कि सैंपल मानकों पर 100 फीसदी खरा है। एक ही बैच और एक ही जगह से लिए गए दवा के सैंपल की रिपोर्ट विरोधाभासी आने पर संदेह हुआ कि या तो ड्रग वेयर हाउस पर दवा बदल दी गई या फिर जांच सही तरह से नहीं हुई।

VIDEO : मुसीबत में गहलोत सरकार: कांग्रेस के एक और विधायक ने दिखाए बागी तेवर, खुलेआम कह डाली ये बात

साथ ही प्रिगाबलिन और गाबापेंटिन दवा की दर में 100 रुपए प्रति स्ट्रिप का अंतर पाया गया। जांच में संबंधित दवा फर्म, डॉ. महेंद्र त्रिपाटी व दोनों फार्मासिस्ट द्वारा भ्रष्ट तरीके से पैसे कमाना प्रमाणित पाया गया। इससे राजकोष को काफी नुकसान पहुचा। जनता के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ किया गया। इस मामले में घटिया क्वालिटी की दवा को साजिश के तहत बदल दिया गया। मुख्यालय के निर्देश के बाद हिमाचल प्रदेश की दवा सप्लायर्स कम्पनी के साथ ही मेडिकल कॉलेज ड्रग वेयरहाउस के तत्कालीन इंचार्ज डॉ.महेंद्र त्रिपाठी, फार्मसिस्ट राकेश मेघवाल व मुकेश मीणा के मुकदमा दर्ज किया है।

Read More: कोटा रेंज के 38 दागी पुलिस अफसर व जवानों का जिला बदला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!