शादी के एक साल बाद ही विवाहिता ने मौत को लगाया गले, पिता से बोली- भूल जाओ मुझे

कोटा. शादी के महज एक साल बाद ही विवाहिता ने मौत को गले लगा लिया। जब पिता को घटना की जानकारी मिली तो वे बेसुध हो गए। उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि जिस बेटी को बड़े अरमानों के साथ डोली में बिठा विदा किया था, अब वह इस दुनिया में नहीं रही। परिवार में कोहराम मच गया। दरअसल ये दुखद घटना कोटा शहर के आरकेपुरम थाना इलाके की है। यहां विवाहिता ने साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। ( Suicide ) परिजन तत्काल एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतका के पीहर पक्ष ने सुसराल वालों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More: ऑरेंज जोन में हाड़ौती : 3 दिन में 8 डिग्री गिरा पारा, शिमला-कशमीर को टक्कर दे रही कोटा की सर्दी

पीडि़ता के भाई विकास वैष्णव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 22 नवम्बर 2019 को उसकी बहन रमा ( 25 ) की शादी खड़े गणेशजी स्थित श्याम नगर निवासी राहुल उर्फ निशांत से में हुई थी। राहुल बेरोजगार है, वह कोई काम-धाम नहीं करता। शादी के बाद से ही सुसराल वाले रमा को दहेज के लिए परेशान करते थे। वो पहली बार जब रमा को लेने उसके ससुराल गया तो वहां सास व ससुर ने दहेज की मांग की। तीन दिन बाद ही रमा की ननद उसको लेने आ गई। उसके बाद से ही रमा मानसिक तनाव में थी। उससे फोन पर बात नहीं करवाई गई और न ही उससे मिलने दिया जाता था। कुछ समय पहले उसके पिता रमा से मिलने गए थे। वो पिता के सामने रोने लगी। उसने कहा कि मुझे भूल जाओ। इसके बाद उसकी मौत की सूचना मिली।

Read More: OLX पर बिक रहा प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय कार्यालय, कीमत उड़ा देगी होश…

जानकारी के मुताबिक घटना के समय कमरे में कोई नही था। परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में मौजूद थे। विवाहिता ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को पता लगा तो उसे एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतका के पीहर पक्ष के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर धारा 304-बी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: कोटा मेडिकल कॉलेज में दवा घोटाला: एसीबी ने तत्कालीन इंचार्ज, दो फार्मासिस्ट सहित सप्लायर्स पर दर्ज किया मुकदमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!