एक मां ऐसी भी : चंद पैसों के लिए अपनी नाबालिग बेटी को 2 बार बेचा, फिर जबरन करवाई शादी
-पुलिस ने मां सहित अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
छीपाबड़ौद. राजस्थान के बारां जिले में एक नाबालिग बालिका को दो बार बेचकर जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कस्बे में लावारिस हालत में मिली बिहार निवासी 13 वर्षीय नाबालिग को बाल कल्याण समिति बारां के समक्ष पेश किया। जहां काउंसलिंग में बालिका ने बताया कि उसके परिजनों ने उसे एक लाख रुपए में बेचकर उसकी शादी मर्जी के खिलाफ 7 दिसम्बर को चांवलखेड़ी गांव के बनवारी से करा दी थी।
Read More : Kota Coaching : ALLEN ने शुरू किया 31 बेड का Hospital, कोचिंग में तैनात किए Doctors & Nursing Staff
उसने विरोध किया तो परिजन चांवलखेड़ी से छीपाबड़ौद निवासी गीता सिंह के पास लेकर आ गए और उसे 1 लाख 21 हजार रुपए में बेच दिया। इसके बाद 24 दिसम्बर को दूसरी बार उसकी शादी छीपाबड़ौद निवासी मुकेश से करा दी। मुकेश डरा धमका कर मारपीट करता था। वह मुकेश के घर से बिना बताए गीता सिंह के पास छीपाबड़ौद वापस आ गई। इस पर गीता ने उसे मुकेश के घर वापस भेज दिया। वहां से वह उसी रात भागकर आ गई।
Read More : Kota Coaching : खुशियों से चहकी शिक्षा नगरी, शुरू हुई क्लासरूम में पढ़ाई
पुलिस ने मारपीट, नाबालिग का परिवहन व दुव्र्यापार, बालकों का किसी प्रयोजन के लिए विक्रय एवं नाबालिग के साथ बलात्कार तथा पोक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषोध अधिनियम में दर्ज कर जांच की। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी बनवारी, मुकेश, दलाल त्रिलोक व गीता सिंह और पीडि़ता की मां को गिरफ्तार किया है। मामले के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Read More : स्कूल-कॉलेजों में लौटी रौनक, विद्यार्थियों में दोस्तों से मिलने की खुशी