छेड़छाड़, मारपीट फिर जबरन शादी की कोशिश, आखिर पड़ौसी के खौफ से कैसे बची ‘वो’
नई दिल्ली से भाग कोटा पहुंची बालिका, आरोपी परिवार के खिलाफ होगी पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई
कोटा. कोटा जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस में बिना टिकट के एक नाबालिग बालिका मिली। जिसे टिकट चेकिंग स्टाफ ने जीआरपी को सौंपा। रेलवे पुलिस ने बालिका से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। जीआरपी की सूचना पर चाइल्ड लाइन मौके पर पहुंची और बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां काउंसलिंग में बालिका ने बताया कि वह नई दिल्ली में कटवारिया सराय थाना क्षेत्र में रहती है। पड़ोस में रहने वाला नाबालिग लड़का उससे छेडड़ाड़ करता है और उसके परिजन जबरन मेरी शादी उनके नाबालिग लड़के से करवाने का दबाव बना रहे हैं। इससे परेशान होकर वह घर से भाग गई। मामले का खुलासा होने पर बाल कल्याण समिति अब कोटा जीआरपी थाने में जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज करवाएगी। जिसे नई दिल्ली स्थित कटवारिया सराय पुलिस को भेजी जाएगी।
Read More : बेलगाम कोरोना: लगातार चौथे दिन डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज
जबरन शादी का बना रहे दबाव
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कनीज फातिमा ने बताया कि नई दिल्ली निवासी 13 वर्षीय किशोरी 11 अप्रेल को राजधानी एक्सप्रेस में बिना टिकट के मिली थी। जीआरपी की सूचना पर चाइल्ड लाइन मौके पर पहुंची और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां बालिका की काउंसलिंग की गई। जिसमें बालिका ने बताया कि वह नई दिल्ली में कटवारिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसके पिता आटा चक्की लगाकर व्यवसाय करते हैं। उनके पड़ोस में रहने वाला नाबालिग लड़का आए दिन बालिका के साथ छेड़छाड़ करता है। उसके परिजनों से शिकायत की तो वे अपने नाबालिग बेटे के साथ उसकी शादी करवाने के लिए बालिका के माता-पिता पर लगातार दबाव बना रहे हैं। जब शादी के लिए मना किया तो उन्होंने बालिका के भाई के साथ मारपीट की। साथ ही घर में घुसकर बालिका से भी मारपीट की। जिससे वह चोटिल हो गई। इसके बाद वह घर छोड़ ट्रेन में सवार होकर कोटा आ गई।
Read More : 13 अप्रैल: भारतीय इतिहास का काला दिन, ‘जलियांवाला बाग हत्याकांड’
आरोपी परिवार के खिलाफ पोक्सो एक्ट में होगी कार्रवाई
समिति अध्यक्ष फातिमा का कहना है कि उन्होंने पीडि़त बालिका की मां से बात की तो उन्होंने भी यही बात बताई। बालिका के परिजनों ने कटवारिया सराय थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई है। हालांकि, जिस परिवार के बारे में पीडि़ता बता रही है, वह दबंग बताया जा रहा है। ऐसे में कोटा जीआरपी थाने में ही जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जिसमें आरोपी परिवार के खिलाफ पोक्सो एक्ट में कार्रवाई होगी। साथ ही षड्यंत्र में शामिल होने की धाराएं भी जोड़ी जाएगी।