कोटा जंक्शन पर रेड : ट्रेनों में जीएसटी टीम ने मारा छापा, यात्रियों में मचा हड़कम्प
TISMedia@Kota. कोटा जंक्शन पर गुरुवार को जीएसटी विभाग ( GST Department ) की अचानक छापेमारी कार्रवाई से ट्रेन यात्रियों में हड़कम्प मच गया। टीम ने ट्रेनों को रुकवाकर पार्सलों की जांच की। साथ ही कार्यालयों के बाहर रखे पार्सलों को खुलवाकर देखा। यहां एक पार्सल में कपड़ों के बीच में लैपटॉप मिला। संबंधित पार्सल मालिक इस बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। हालांकि टीम सदस्यों ने भी इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया।
Read More : एसीबी की बड़ी कार्रवाई : ‘घूस’ के लगे पैर, ACB ने कई किमी दौड़कर दबोची
विभाग की टीम सुबह साढ़े आठ बजे जंक्शन पहुंची। यहां जयपुर सुपर ट्रेन में रखे पार्सलों को चेक किया। इसके बाद कोटा प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों में रखे पार्सलों की जांच की। पार्सल फाड़कर अंदर रखे सामानों को चेक किया। वहीं कार्यालय के अन्दर व बाहर रखे पार्सलों के बारे में भी जानकारी जुटाई। ज्यादार पार्सल मोबाइल पाट्र्स के थे, जिनकी जांच की गई। पार्सल बुक कराने वाले मालिकों से सम्पर्क किया गया। जीएसटी की कार्रवाई की सूचना पर सीनियर डीसीएम भी मौके पर पहुंचे। करीब 5 घंटे तक कार्रवाई जारी रही। फिलहाल विभाग के अधिकारियों ने अभी तक छापेमारी कार्रवाई से संबंधित किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।
Read More : मौसमी मीणा हत्याकाण्ड : पति को छोड़ बुआ के लड़के से की शादी, फिर उसी ने ही उतार डाला मौत के घाट