कोटा पुलिस ने 4 किलो गांजे के साथ 2 तस्करों को दबोचा
कोटा. कोटा ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। साथ ही बाइक भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ में जुटी है।
Read More : कोरोना का महाविस्फोट : राजस्थान में 12 की मौत, कोटा में मिले 439 नए पॉजिटिव
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कैथून थानाधिकारी महेंद्र मारू जाब्ते के साथ दांयी मुख्य नहर की पुलिया भीमपुरा से डाढ़देवी रोड पर नाकाबंदी कर रहे थे। तभी, सामने से आ रही बाइक पर दो लोग पुलिस को देखकर रुक गए।
Read More : कोटा की सभी सीमाएं सील, चेकपोस्टों पर शिक्षकों को किया तैनात
संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें 4 किलो 100 ग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर लिया। बूंदी जिले के इंद्रगढ़ हाल डीसीएम रोड स्थित बोम्बे योजना कोटा निवासी शिव प्रसाद माली (27) व भीमपुरा कैथून निवासी फरियाद हुसैन (47) को गिरफ्तार कर बाइक जब्त की। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।