खुलासा : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल पति को उतारा मौत के घाट, दे डाली आत्महत्या की शक्ल

बूढ़ादीत पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश

TISMedia@Kota.  कोटा जिले के लाख सनिजा गांव में 5 दिन पहले घर के बाहर संदिग्ध अवस्था में मृत मिले युवक की मौत का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बूढ़ादीत पुलिस ने गुरुवार को हत्या को आत्महत्या में बदलने की घिनौनी साजिश का पर्दाफाश किया है। युवक को उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। अवैध प्रेम संबंध में रोड़ा बनने पर पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : राजस्थान में महिलाएं ही नहीं मासूम बच्चियां भी महफूज नहीं, इस्तीफा दें गहलोत

इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि 14 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि लाख सनीजा गांव निवासी बुद्धिप्रकाश मीणा ने आत्महत्या कर ली। इस पर थानाधिकारी बदन सिंह मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलवाकर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया। मृतक के गले पर रस्सी के निशान थे और मौका मुआयना के दौरान घटना संदिग्ध लगी। पत्नी के अलावा मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

यूं रची पति की मौत की साजिश

डीएसपी शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच व तकनीकी अनुसंधान में मृतक की पत्नी प्रियंका और पड़ोसी महावीर मीणा के बीच अवैध प्रेम संबंध होना सामने आया। इस पर दोनों के मोबाइल व कॉल डिटेल की जांच की तो पता चला कि 13 मार्च को प्रियंका ने प्रेमी महावीर के साथ मिलकर पति बुद्धिप्रकाश को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। जिसके तहत महावीर ने हत्या से पहले बुद्धि प्रकाश को दिनभर शराब पिलाई। फिर, रात को प्रियंका को फोन कर पति व उसके परिजनों के सोने की जानकारी ली। इसके बाद प्रियंका के कहने पर आरोपी महावीर मौके पर पहुंचा और घर के बाहर सो रहे बुद्धिप्रकाश की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।

Read More : सरसों और गेहूं के बीच लहलहा रहा था अफीम-गांजा, नारकोटिक्स ने नष्ट की 24 लाख की अवैध फसल

अनजान बनी रही पत्नी
14 मार्च की रात प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने के बाद प्रियंका घटना से अंजान बनी रही। अगले दिन सुबह उठी तो उसने अपने पति की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जब मृतक की मां उसे चाय देने आई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। जबकि, पत्नी ने आत्महत्या करना बताया था।

Read More : 26 दिन में सजा-ए-मौत : मासूम से दरिंदगी करने वाले हैवान को मिली फांसी की सजा

हत्या को आत्महत्या का रूप देना चाहती थी पत्नी
मृतक की पत्नी प्रियंका का अपने पड़ोसी महावीर के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसमें बाधा बन रहे बुद्धिप्रकाश को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने साजिश रची थी। प्रियंका ने अपने पति की मौत को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। मामले के खुलासे में डीएसपी शर्मा, बूढ़ादित एसएचओ सिंह के साथ बड़ौद पुलिस चौकी प्रभारी भारत सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!