दिवाली पर एसीबी ने फोड़ा बम, राजस्थान के आला अफसर को नोटों की गड्डियों के साथ दबोचा

झालावाड़. जिले के झालरापाटन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) को रिश्वत की रकम के साथ एसीबी ( Anti Corruption Bureau ) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अफसर सुमेर सिंह श्योरान रिश्वत की रकम लेकर बस से दीवाली मनाने अपने गांव झुंझुनूं के चिड़ावा जा रहा था। इसी दौरान ही एसीबी की टीम द्वारा उसे पकड़ लिया। एसीबी ईओ से रिश्वत की रकम के संबंध में पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके बैंक खातों की जांच कर रही है।

Read More: एएसपी बन गए खलासी, पढि़ए, भ्रष्टाचार की सनसनीखेज कहानी…

एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि नगर पालिका में ईओ सुमेर सिंह द्वारा रिश्वत लेने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस पर एसीबी की एक टीम लगातार उस पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान एसीबी को सूचना मिली कि ईओ ने किसी से 1.34 लाख रुपए की रिश्वत ली है और इस रकम को एक बैग में रखकर वह गांव जा रहा है। इस दौरान एसीबी टीम झालरापाटन बस स्टैंड पहुंच उसकी चेकिंग की। इस पर उसके बैग से 1.34 लाख की रकम मिली। एसीबी ने जब उन पैसों के बारे में सुमेर से पूछा तो वह कुछ बता नहीं पाया। एसीबी को सुमेर के पास से 3 एटीएम कार्ड और 2910 रुपए भी मिले। एटीएम कार्ड से संबंधित बैंक खातों के बारे में जानकारी करने पर सामने आया कि आरोपी के खातों में 29,25,508 रुपए की रकम जमा है। इस बारे में बैंक से डिटेल ली जा रही है।

Read More: कोटा एसीबी की डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई : परिवहन विभाग में घूसखोरी का पर्दाफाश, 2.50 लाख जब्त

मिठाई के डब्बे के नीचे छिपा रखे थे रुपए

एसीबी ने बताया कि आरोपी द्वारा 1 लाख 34 हजार रुपए बैग में कपड़ों और मिठाई के डिब्बों के नीचे छुपाकर रखे गए थे। आरोपी के जिन बैंक खातों की जांच की गई उनमें से 2 एचडीएफसी और 1 एसबीआई का है। हालांकि, एसीबी ने अभी यह नहीं बताया कि आरोपी अधिकारी ने किस व्यक्ति से और किस काम के एवज में 1.34 लाख रुपए की रकम ली थी। एसीबी के अधिकारी अभी जांच में जुटे हुए हैं।

Read More: पुलिस के हत्थे चढ़े अब तक के सबसे बड़े चोर, 17 लाख के मोबाइल और बाइक बरामद

एसीबी टीम में यह रहे शामिल
एसीबी की चेकिंग टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा, मुख्य आरक्षक गोपाल लाल, देवदान सिंह, परमेश कुमार, सूरजमल, मोहम्मद आफाक, रतन लाल कांस्टेबल शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!