एएसपी बन गए खलासी, पढि़ए, भ्रष्टाचार की सनसनीखेज कहानी…
कोटा. डूंगरपुर जिले के रतनपुर चेकपोस्ट पर ट्रक चालकों से लगातार अवैध वूसली की शिकायत मिलने पर कोटा एसीबी ( Kota ACB ) ने डिकोय ऑपरेशन किया। एसीबी टीम ने ट्रक ड्राइवरों व खलासियों का भेष बदला और ट्रकों में सफर कर चेकपोस्ट की रैकी की। परिवहन विभाग में चल रही घूसखोरी का पर्दाफाश करने के लिए जाल बिछाया। गुरुवार रात एसीबी टीम ट्रक में बैठ रतनपुर चेकपोस्ट पहुंची तो वहां तैनात परिवहन विभाग का गार्ड ट्रक चालक से अवैध वसूली करता मिला।
Read More: कोटा एसीबी की डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई : परिवहन विभाग में घूसखोरी का पर्दाफाश, 2.50 लाख जब्त
इस पर टीम ने सबूत एकत्रित किए और एक ट्रक ड्राइवर भैरू (बदला हुआ नाम) को परिवाद देने के लिए तैयार किया। उसकी स्वीकृति मिलने के बाद टीम ने कार्रवाई कर दो गार्डों को अवैध वसूली करते रंगे हाथ दबोचा। रात के अंधेरे में एसीबी की कार्रवाई से परिवहन विभाग में हड़कम्प मच गया। गार्डों के खुलासे पर अन्य गाड्र्स व दलालों को भी रुपयों के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान एसीबी ने ऐसे दलालों को भी पकड़ा जो रिश्वत व वसूली के रुपए आगे अधिकारियों तक पहुंचाते थे। इससे यह पता चल सकेगा कि काली कमाई के काले खेल में कितने अधिकारी और शामिल है।
Read More: कोटा में सेक्स रैकेट का भाण्डाफोड: लैंडमार्क सिटी के स्पा में चल रहा था देह व्यापार
100 की जगह वसूलते थे 300 रुपए
शिकायतकर्ता ट्रक चालक भैरु ने बताया कि वह पानीपत से नासिक के बीच चलता है। एक महीने तीन चक्कर लगाता है। चेक पोस्ट से गुजरने के दौरान परिवहन विभाग के गाड्र्स पहले 100 रुपए वसूलते थे। लेकिन, कुछ महीनों से वह 300 रुपए वसूलने लगे। विरोध करने पर धमकियां देते थे। ऐसे में हर महीने उससे 1200 रुपए अवैध वसूली की जा रही थी। इससे परेशान होकर एसीबी में शिकायत की।