कलेजे के टुकड़ों को सही सलामत देख मां-बाप की आंखों से छलक पड़े खुशी के आंसू
– पुलिस ने 5 गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलाया
कोटा. पुलिस ने बीते कई दिनों से गुमशुदा 5 बच्चों को बरामद कर सोमवार को उनके परिजनों से मिलाया। अपने लाडलों को सही सलामत देख परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे। उन्होंने कोटा पुलिस का शुक्रिया अदा किया। मानव तस्करी विरोधी यूनिट शहर प्रभारी राजेंद्र सिंह कविया ने बताया कि नाबालिग गुमशुदा बच्चों की खोज के लिए पुलिस अधीक्षक विकास पाठक के आदेश पर एएसपी प्रवीण जैन के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम सदस्यों ने राजस्थान व मध्यप्रदेश में सर्च ऑपरेशन किए तथा तकनीकी मदद से शुमगुदा 5 नाबालिग बच्चों को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।
Read More: देखिए, कोटा आकर कैसे बदली मजदूर परिवार की किस्मत, अब बेटा डॉक्टर और बेटी बनेगी इंजीनियर
यहां से दस्तयाब हुए बच्चे
यूनिट प्रभारी कविया ने बताया कि महावीर नगर थाने में एक बालक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जिसे पुलिस ने बारां जिले के बापचा थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया। इसी तरह कुन्हाड़ी थाने में गुमशुदा 3 बालक व 1 बालिका को चित्तौडगढ़़ से दस्याब किया। गुमशुदा सभी बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।