चाकूओं से गोदकर युवक की हत्या करने वाला आरोपी पकड़ा, न्यायालय ने भेजा जेल

कोटा. अजय आहुजा नगर में चाकूओं से गोदकर युवक की दिनदहाड़ा हत्या करने वाले एक और आरोपी को सोमवार देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अनंतपुरा पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

https://libido-de.com/kaufen-cial…/

Read more: ड्राइवर व पुलिस के जवान डाक मतपत्र से करेंगे मतदान

थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि विज्ञान नगर निवासी पृथ्वी (20) पुत्र राजू वाल्मीकि 13 अक्टूबर से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो और आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। अजय आहुजा नगर निवासी दिलीप गुर्जर, विशाल मीणा, अमन कुमार, राजा वैष्णव को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। थानाधिकारी ने बताया कि चतर गुर्जर एक युवती से प्रेम करता था। वह शादी करना चाहता था लेकिन युवती के परिजन उसकी अन्य जगह शादी कराना चाहते थे।

Read more: मतदान केन्द्र पर रहेगी साबुन व सैनेटाइजर की व्यवस्था
युवती नाबालिग थी। परिजन ने उसकी अन्य जगह शादी कराने लगे। इस पर चतर गुर्जर ने उसका बाल विवाह रुकवा दिया। इसी बात से ही आरोपी चतर से रंजिश रखने लगे। आरोपियों ने 13 अक्टूबर को चतर गुर्जर को अजय आहुजा नगर में पकड़ लिया। फिर उसकी चाकूओं से गोद-गोद कर हत्या कर दी। मामले को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!