मोबाइल चोरी का शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा, उगले चौंकाने वाले राज
कोटा. कोटा पुलिस ( kota police ) ने मोबाइल शॉप से एक आईफोन सहित 8 मोबाइल ( mobile theft ) चुराने वाले शातिर बदमाश को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। मोाबाइल शॉप मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें एक युवक संदिग्ध नजर आया। तकनीकी सूचना के आधार पर संदिग्ध की तलाश शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कोटड़ी स्थित मनीहारो के मंदिर के पास रहने वाला चंद्रवीर खिंची (20) को हिरासत में लिया।
BIG News: आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम, राजस्थान में 3 दिन बंद रहेगा इंटरनेट
पुलिस पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपी के पास से एक आईफोन सहित 8 मोबाइल जब्त किए गए हैं। गुमानपुरा थाने के सीआई मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। इसने मोबाइल शॉप से 20 महंगे मोबाइल चोरी किए थे। जिसमें से आठ जब्त कर लिए है। पूछताछ के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया है।
12 बाइक बरामद हुई थी
सिकरवार ने बताया कि आरोपी चंद्रवीर आपराधिक प्रवृति का है। गत वर्ष बाइक चोरी के मामले में कोटड़ी से गिरफ्तार किया था। तब इसके पास से 12 बाइक जब्त की गई थी।
Read More: कोटा में 2.50 करोड़ की संपति को 49 लाख में बेचा, 3 नटवरलाल गिरफ्तार
पुलिस टीम में रह रहे शामिल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन व संजय शर्मा, गुमानपुरा सीआई मनोज सिंह सिकरवार, सहायक उपनिरीक्षक सम्पतराज, कांस्टेबल बुद्धिप्रकाश व विष्णु प्रजापत ने वारदात खोलने में सहयोग किया।
Read More: कोटा अधरशीला में सो रहे व्यक्ति की सिर कुचलकर नृशंस हत्या