कोटा की सियासत में भूचाल : अब दिव्यांगों को नहीं मिलेंगे सरस बूथ

कोटा. शहर में दिव्यांगों को सरस बूथ आवंटन की चर्चा से कोटा की राजनीति गर्मा गई है। कांगे्रस नेता अमित धारीवाल ने बैठक बुलाकर सरस बूथ आवंटन को महज एक अफवाह करार दिया है। बैठक में कोटा सरस डेयरी एमडी श्यामबाबू वर्मा व आवंटन समिति के चार में से तीन सदस्य विपिन बरथुनिया, राजीव आचार्य और शीतल मीणा शामिल हुए। एमडी और तीनों सदस्यों ने एकमत से कहा कि अभी तक इस संबंध में बूथ आवंटन समिति की बैठक नहीं हुई है और न ही राज्य सरकार का कोई आदेश इस संबंध में आया है। सरस बूथ आवंटन की बात सरासर अफवाह है।

Read More: वर्दी पर भारी पड़ी अय्याशी, सब इंस्पेक्टर बना गोल्ड लूट का सरगना, पढि़ए, बेहद चौंकाने वाला खुलासा

गौरतलब है कि 27 नवम्बर को हाड़ौती विकास मोर्चा संभागीय अध्यक्ष व आवंटन समिति सदस्य राजेंद्र सांखला ने डेयरी के प्रबंध निदेशक श्याम लाल वर्मा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल से बातचीत की थी। सांखला ने बयान जारी किया था कि 31 दिव्यांगों को डेयरी बूथ दिलाने की प्रकिया शुरू करने के लिए अधिकारी सहमत हुए हैं। दिव्यांगों को डेयरी बूथ आवंटन के लिए दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में एक शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें एक ही छत के नीचे सभी को एनओसी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Read More: बेरोजगारी से तंग युवती ने तीन मंजिला पुल से चंबल में लगाई छलांग, मौत

मैं बैठक में नहीं गया था
कोटा सरस डेयरी एमडी श्यामबाबू वर्मा का कहना है कि 27 नवम्बर को मीटिंग में नही गया था। फोन पर बात हुई थी। मैंने कहा था, एडीएम कमेटी के अध्यक्ष है। उनसे बात करके मीटिंग बुलाएंगे। कमेटी के सदस्यों के निर्णय के आधार पर ही काम होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!